नयी दिल्ली : MeToo कैंपेन की आंच श्रीलंका के पूर्व स्टार क्रिकेटर और मंत्री अर्जुन रणतुंगा तक पहुंच गयी है. एक भारतीय एयर होस्टेस ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि किस तरह एक होटल में पूर्व क्रिकेटर ने उनके साथ जबरदस्ती थी.
एयर होस्टेस ने अपने पोस्ट में लिखा है- मैं और मेरी कलिग मुंबई के एक होटल में भारत और श्रीलंका के क्रिकेटर्स को देख उनसे ऑटोग्राफ लेने के मकसद से उनके पास गये. मेरी साथी एक भारतीय किकेटर के साथ स्विमिंग पूल की ओर चली गयी और मैं अकेली रणतुंगा के पास खड़ी रही. मुझे अकेली जानकर उसने मेरी कमर को पकड़ा और मेरे शरीर पर हाथ फेरने लगे. मैंने चीखते हुए उनके पैरों में लात मारकर खुद को छुड़ाया और वहां से भागी. मैंने होटल के कर्मचारियों से शिकायत भी की, लेकिन कोई मदद नहीं मिली.