17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या वर्ल्ड कप से पहले धौनी की जगह लेंगे पंत ? पढ़ें चयनकर्ता ने क्या कहा

हैदराबाद : विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को गुरूवार को पहली बार भारतीय एकदिवसीय टीम में चुना गया. राष्ट्रीय चयन समिति ने भविष्य की योजना बनाते हुए उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो एकदिवसीय मैचों के लिये टीम में शामिल किया. पंत ने अपने पिछले दो टेस्ट मैचों में 114 और 92 रन की पारी खेली […]

हैदराबाद : विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को गुरूवार को पहली बार भारतीय एकदिवसीय टीम में चुना गया. राष्ट्रीय चयन समिति ने भविष्य की योजना बनाते हुए उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो एकदिवसीय मैचों के लिये टीम में शामिल किया. पंत ने अपने पिछले दो टेस्ट मैचों में 114 और 92 रन की पारी खेली थी, उन्होंने सफेद गेंद के अपने प्रदर्शन के बूते टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी के कवर पर शामिल किये गये दिनेश कार्तिक की जगह ली.

उम्मीद है कि उनकी मौजूदगी से भारतीय वनडे टीम के मध्यक्रम की परेशानियों को दूर करने में मदद मिलेगी. यह पूछने पर कि पंत पूरी तरह से बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे तो मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा, ‘‘हां, निश्चित रूप से लेकिन अगर जरूरत पड़ेगी तो वह बैक-अप विकेटकीपर भी होंगे. ‘

विश्व कप तक धौनी विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद बने रहेंगे, लेकिन प्रसाद ने संकेत दिये कि पंत भविष्य की योजना है. उन्होंने कहा, ‘‘यह सोचने की जरूरत नहीं कि हमारा नंबर एक विकेटकीपर (धौनी) कौन है. दूसरे विकेटकीपर की तलाश में हमने डीके (दिनेश कातिक) को मौका दिया और अब हम ऋषभ पंत को मौका दे रहे हैं. उचित समय पर हम फैसला करेंगे कि दोनों में से सर्वश्रेष्ठ कौन है.’

प्रसाद ने संकेत दिया कि मध्यक्रम के दो स्थानों के लिये उन्होंने दो खिलाड़ियों के नामों पर विचार किया है. मोहम्मद शमी का शामिल किया जाना भी दिलचस्प रहा जिन्होंने अपना पिछला वनडे मुकाबला बीते साल सितंबर में खेला था. उन्हें तीसरे तेज गेंदबाज विकल्प के तौर पर देखा जायेगा.

प्रसाद ने कहा, ‘‘मैं पिछले कुछ समय से कह रहा हूं कि हम विश्व कप का पहला मैच खेलने से पहले अब केवल 18 वनडे दूर हैं इसलिये हमें अपने तेज गेंदबाजों को भी ढूंढने की जरूरत है और इस प्रक्रिया के तहत हमने शमी को चुना है. ‘ पता चला है कि कप्तान विराट कोहली सभी पांच वनडे खेलेंगे जिन्हें एशिया कप के लिये आराम दिया गया था. वहीं भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमरा के श्रृंखला के दूसरे चरण के दौरान वापसी करने की उम्मीद है.

मुख्य चयनकर्ता ने यह भी कहा कि धौनी विजय हजारे ट्राफी के नाकआउट चरण में हिस्सा लेंगे और झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘वह (धौनी) नाकआउट में खेलेंगे. अम्बाती रायुडू के बारे में, मुझे पुष्टि करनी होगी.’ उन्होंने हार्दिक पंड्या की चोट के बारे में अपडेट दी जो नवंबर के दूसरे हफ्ते तक उपलब्ध नहीं हो पायेंगे क्योंकि उनके पीठ में चोट है.

लाल-गेंद के क्रिकेट में उनके भविष्य के बारे में प्रसाद ने कहा, ‘‘यह सब उनकी चोट से उबरने की प्रक्रिया पर निर्भर करेगा. उचित समय पर ही हम जवाब दे सकते हैं जब वह चोट से उबर जायेगा.’ केदार जाधव के बारे में पता चला है कि वह अंतिम तीन वनडे के लिये उपलब्ध रहेंगे क्योंकि वह अब भी हैमस्ट्रिंग चोट से उबर रहे हैं। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की श्रृंखला 21 अक्टूबर को गुवाहाटी में शुरू होगी.

पहले दो वनडे के लिये टीम इस प्रकार है : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायुडू, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, खलील अहमद, शार्दुल ठाकुर, केएल राहुल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें