22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

INDvsWI: …तो इस वजह से रोस्टन चेज को आउट नहीं कर सके भारतीय स्पिनर

हैदराबाद : शुक्रवार से हैदराबाद में शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन दिखाया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज टीम ने करीब 300 रन बना लिये, जिसमें सबसे बड़ा योगदान ऑलराउंडर रोस्टन चेज की नाबाद 98 रन की पारी का रहा. वेस्टइंडीज के मुख्य कोच […]

हैदराबाद : शुक्रवार से हैदराबाद में शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन दिखाया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज टीम ने करीब 300 रन बना लिये, जिसमें सबसे बड़ा योगदान ऑलराउंडर रोस्टन चेज की नाबाद 98 रन की पारी का रहा.

वेस्टइंडीज के मुख्य कोच स्टुअर्ट लॉ ने कहा कि भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज के जुझारू जज्बे में रोस्टन चेज का घरेलू मैदान पर स्पिनरों का डटकर सामना करने का अनुभव अहम साबित हुआ. शुक्रवार को चेज स्टंप तक 98 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे, जिससे वेस्टइंडीज ने सात विकेट गंवाकर 295 रन बना लिये थे.
लॉ ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वह स्पिन को बखूबी समझता है. वे घरेलू क्रिकेट में कैरेबियाई सरजमीं पर स्पिनरों का काफी सामना करते हैं. ‘ चेज के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘वह क्रिकेट के मैदान पर डटकर सामना करना पसंद करता है. वह स्पिन खेलने का लुत्फ उठाता है. उसने तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी कड़ी मेहनत की है और यह अब कमजोरी नहीं रह गयी है. अब यह मजबूती बननी शुरू हो गयी है. ‘
चेज ने जमैका में भारत के खिलाफ 2016 में हुए टेस्ट मैच में पूरे दिन बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया था. उसने अमित मिश्रा और रविचंद्रन अश्विन को छह घंटे तक हताश किया और अपनी टीम को ड्रा कराने में मदद की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें