उमेश यादव ने ”सिक्सर” लगाकर 19 साल बाद बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड
हैदराबाद : तेज गेंदबाज उमेश यादव की घातक गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 311 रन पर रोक दिया. उमेश यादव ने अपने टेस्ट कैरियर की सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 6 विकेट चटकाये हैं. उन्होंने 26 ओवर और 4 गेंदों में 3 मैडन ओवर […]
हैदराबाद : तेज गेंदबाज उमेश यादव की घातक गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 311 रन पर रोक दिया. उमेश यादव ने अपने टेस्ट कैरियर की सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 6 विकेट चटकाये हैं. उन्होंने 26 ओवर और 4 गेंदों में 3 मैडन ओवर के साथ 88 रन देकर 6 विकेट लिये.
इसके साथ ही उमेश यादव ने टेस्ट में एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. उन्होंने 19 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड बनाया. 19 सालों बाद कोई तेज गेंदबाज ने भारतीय सरजमीं पर 6 विकेट लिया है. इससे पहले भारत के सफल तेज गेंदबाज जवागल श्रीकांत ने 1999 में मोहाली में 45 रन देकर 6 विकेट चटाकाया था.
* एक नजर उमेश यादव के टेस्ट कैरियर पर
उमेश यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में 6 नवंबर 2011 को टेस्ट में डेब्यू किया. उन्होंने अब तक 40 टेस्ट के 77 पारियों में 3799 रन देकर अब तक 113 विकेट चटकाये हैं. दो बार उन्होंने 5 या उससे अधिक विकेट लिये हैं.