15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उमेश यादव ने 10 विकेट लेकर कपिल देव और जवागल श्रीनाथ के रिकॉर्ड की बराबरी की

हैदराबाद : उमेश यादव की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने वेस्‍टइंडीज को दूसरे टेस्‍ट मैच में 10 विकेट से हराकर दो मैंचा की सीरीज 2-0 से अपने नाम किया. उमेश यादव ने दूसरे टेस्‍ट में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया है. उन्‍होंने अपने करियर में पहली बार मैच में दस विकेट लेने का कारनामा […]

हैदराबाद : उमेश यादव की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने वेस्‍टइंडीज को दूसरे टेस्‍ट मैच में 10 विकेट से हराकर दो मैंचा की सीरीज 2-0 से अपने नाम किया.

उमेश यादव ने दूसरे टेस्‍ट में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया है. उन्‍होंने अपने करियर में पहली बार मैच में दस विकेट लेने का कारनामा किया. पहली पारी में उमेश ने 6 विकेट लिये, जबकि दूसरी पारी में 45 रन देकर चार विकेट लिये.

इस तरह से उमेश यादव मैच में 133 रन देकर दस विकेट लेने में सफल रहे. वह कपिल देव और जवागल श्रीनाथ के बाद घरेलू सरजमीं पर मैच में दस या अधिक विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन गये हैं.

इसे भी पढ़ें…

INDvsWI : उमेश यादव के रिकॉर्ड 10 विकेट की मदद से भारत ने किया क्लीन स्वीप

गौरतलब हो वेस्टइंडीज की टीम भारत को पहली पारी में 367 रन पर रोकने में सफल रही, लेकिन इसके बाद उसके बल्लेबाज नहीं चले और उसकी टीम दूसरी पारी में 127 रन पर ढेर हो गयी. पहली पारी में 56 रन की बढ़त हासिल करने वाले भारत को इस तरह से 72 रन का लक्ष्य मिला, जिसे भारत ने बिना कोई विकेट गवांये हासिल कर लिया. भारत के दोनों ओपनर पृथ्‍वी शॉ और केएल राहुल 33-33 रन बनाकर नाबाद रहे. शॉ ने विजयी चौका जमाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें