वेस्‍टइंडीज को रौंदने के बाद अब रणजी ट्रॉफी में धमाका करेंगे पृथ्‍वी शॉ

मुंबई : मुंबई की मजबूत टीम को विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पृथ्वी शॉ और अजिंक्य रहाणे का साथ मिलेगा, जो वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट शृंखला खत्म होने के बाद राज्य टीम से जुड़ेंगे. सेमीफाइनल में मुंबई के लिए इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भी खेलेंगे जो क्वार्टर फाइनल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2018 3:23 PM

मुंबई : मुंबई की मजबूत टीम को विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पृथ्वी शॉ और अजिंक्य रहाणे का साथ मिलेगा, जो वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट शृंखला खत्म होने के बाद राज्य टीम से जुड़ेंगे.

सेमीफाइनल में मुंबई के लिए इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भी खेलेंगे जो क्वार्टर फाइनल में बिहार के खिलाफ मैच में खेले थे. जिसमें टीम ने नौ विकेट से जीत दर्ज की थी.

इसे भी पढ़ें…

पृथ्‍वी शॉ में तेंदुलकर, सहवाग और लारा की झलक : शास्त्री

मुंबई के कोच और भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर ने भी पुष्ठि की कि राष्ट्रीय टीम से जुड़े तीनों खिलाड़ी राज्य की टीम के लिए खेलेंगे. शॉ ने टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में खेला था लेकिन फिर उनका चयन टेस्ट टीम में हो गया. जहां पदार्पण करते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और मैन ऑफ द सीरीज रहे. विजय हजारे टूर्नामेंट के सेमीफाइनल 17 और 18 अक्टूबर को खेला जाएगा.

Next Article

Exit mobile version