BCCI ने मानी कप्तान विराट कोहली की बात, अब विदेशी दौरों पर साथ होंगी पत्नी और…
मुंबई : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने कप्तान विराट कोहली की उस बात पर हामी भर दी है जिसमें उन्होंने मांग की थी कि खिलाड़ियों की पत्नी या उनकी गर्ल फ्रेंड को विदेशी दौरों पर साथ ले जाने की इजाजत दी जाए. जानकारी के अनुसार बोर्ड में नियुक्त प्रशासकों की समिति यानी सीओए […]
मुंबई : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने कप्तान विराट कोहली की उस बात पर हामी भर दी है जिसमें उन्होंने मांग की थी कि खिलाड़ियों की पत्नी या उनकी गर्ल फ्रेंड को विदेशी दौरों पर साथ ले जाने की इजाजत दी जाए. जानकारी के अनुसार बोर्ड में नियुक्त प्रशासकों की समिति यानी सीओए ने खिलाड़ियों की पत्नी या गर्लफ्रेंड के विदेशी दौरों पर साथ होने की मांग को स्वीकृति दे दी है, लेकिन एक शर्त के साथ…शर्त ये कि पत्नी या गर्लफ्रेंड दौरा शुरू होने के 10 दिन बाद वहां पहुंचेंगी.
यदि आपको याद हो तो पिछले दिनों ही विराट कोहली ने बोर्ड के समक्ष यह मांग रखी थी, जिसमें उन्होंने इस संबंध में मौजूदा नीति में बदलाव की मांग की थी. इससे पूर्व बीसीसीआई ‘नो वाइव्स-गर्लफ्रेंड पॉलिसी’ पर काम कर रहा था. हालांकि इसके बाद उसने इस नीति में बदलाव कर यह नियम बनाया था कि क्रिकेटर्स, कोच और सपॉर्ट स्टाफ की पत्नियां या गर्लफ्रेंड दो सप्ताह के लिए विदेशी दौरों पर जा सकती हैं.