पाकिस्तान ने कंगारुओं पर कसा शिकंजा, दूसरे टेस्‍ट में जीत के करीब पाक

अबुधाबी : मध्यक्रम के बल्लेबाज बाबर आजम और सरफराज अहमद के अर्धशतकों की मदद से पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे दिन गुरुवार को यहां चाय के विश्राम तक अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 350 रन बनाये. आजम अभी 90 रन जबकि सरफराज 60 रन पर खेल रहे हैं. पाकिस्तान की कुल बढ़त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2018 7:20 PM

अबुधाबी : मध्यक्रम के बल्लेबाज बाबर आजम और सरफराज अहमद के अर्धशतकों की मदद से पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे दिन गुरुवार को यहां चाय के विश्राम तक अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 350 रन बनाये.

आजम अभी 90 रन जबकि सरफराज 60 रन पर खेल रहे हैं. पाकिस्तान की कुल बढ़त 487 रन हो गयी है जो कि शृंखला में 1-0 से जीत दर्ज करने के लिये पर्याप्त है. दुबई में खेला गया पहला टेस्ट मैच अनिर्णीत छूटा था.

पहली पारी में शून्य पर आउट होने वाले बाबर ने अब तक पांच चौके और तीन छक्के लगाये हैं जबकि सरफराज की पारी में पांच चौके और तीन छक्के शामिल हैं. इन दोनों ने छठे विकेट के लिये अब तक 115 रन जोड़े हैं.

पाकिस्तान ने सुबह दो विकेट पर 144 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन उसने हारिस सोहेल (17) और अजहर अली (64) के विकेट जल्दी गंवा दिये. इसके बाद असद शाफिक (44) ने बाबर आजम के साथ 75 रन की साझेदारी की. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन लियोन ने 130 रन देकर दो विकेट लिये हैं.

Next Article

Exit mobile version