…जब सचिन तेंदुलकर ने गेंद से फोड़े रावण के दस सिर, देखें वीडियो
क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपने फैंस को दशहरे की शुभकामना दी है. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर एक वीडियो शेयर किया और दशहरे की शुभकामना अनोखे ढंग से दी… वीडियो में उनके हाथ में बल्ला और गेंद नजर आ रहा है जबकि उनके सामने के वॉल पर दस गुब्बारे लगे हैं यानी रावन के दस […]
क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपने फैंस को दशहरे की शुभकामना दी है. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर एक वीडियो शेयर किया और दशहरे की शुभकामना अनोखे ढंग से दी… वीडियो में उनके हाथ में बल्ला और गेंद नजर आ रहा है जबकि उनके सामने के वॉल पर दस गुब्बारे लगे हैं यानी रावन के दस सिर…इन गुब्बारों में कुछ संदेश लिखे हैं जिन्हें सचिन अपने बल्ले के चमतकार से फोड़ते दिख रहे हैं. आप भी देखें यह वीडियो…
सभी को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएँ। मैं ये आशा करता हूँ की आप सभी का दिन ख़ुशियोंभरा हो।#HappyDussehra pic.twitter.com/tjjCj0N104
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 18, 2018