धौनी के बचाव में उतरे विराट कोहली, कहा, बात का बतंगड़ न करें

नयी दिल्‍ली : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली रविवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रहे पांच मैचों की एकदिवसीय शृंखला से पहले अपने विकेट कीपर बल्‍लेबाज महेंद्र सिंह धौनी के बचाव में उतर गये हैं. खराब फॉर्म से जूझ रहे महेंद्र सिंह धौनी के आलोचकों को विराट कोहली ने थोड़ा संयम रखने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2018 5:10 PM

नयी दिल्‍ली : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली रविवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रहे पांच मैचों की एकदिवसीय शृंखला से पहले अपने विकेट कीपर बल्‍लेबाज महेंद्र सिंह धौनी के बचाव में उतर गये हैं.

खराब फॉर्म से जूझ रहे महेंद्र सिंह धौनी के आलोचकों को विराट कोहली ने थोड़ा संयम रखने की सलाह दी और कहा, बात का बतंगड़ करने से बचना चाहिए. धौनी की बल्लेबाजी के बारे में जब कोहली से पूछा गया कि क्या वह पांचवें, छठे और सातवें स्थान पर बल्लेबाजी करने को तैयार है तो उन्होंने कहा, वह कहीं भी खेलने के लिये तैयार है बस लोगों को बिना बात के बतंगड़ बनाने से बचना चाहिए.

गौरतलब हो इंग्‍लैंड दौरा और उसके बाद एशिया कप में महेंद्र सिंह धौनी का बल्‍ला कुछ एक मैच को छोड़ दिया जाये तो खामोश रहा. जिसके बाद धौनी की आलोचना होने लगी. कई पूर्व क्रिकेटरों ने धौनी की जगह टीम में ऋषभ पंत को शामिल करने की मांग करने लगे. इसमें पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने सबसे पहले धौनी को आराम देने की मांग की थी और उनकी जगह पंत को टीम में शामिल करने की मांग रखी थी. उसके बाद मुख्‍य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने भी इशारों-इशारों में धौनी को अपनी बल्‍लेबाजी में सुधार करने की नसीहत दे दी थी.

Next Article

Exit mobile version