इस विदेशी खिलाड़ी को भरोसा, ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन करेगा भारत
नयी दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स का मानना है कि विदेशों में लगातार हार के बाद भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के पास जीत दर्ज करने का बहुत अच्छा मौका होगा. भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी शृंखला में जीत नहीं दर्ज कर […]
नयी दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स का मानना है कि विदेशों में लगातार हार के बाद भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के पास जीत दर्ज करने का बहुत अच्छा मौका होगा.
भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी शृंखला में जीत नहीं दर्ज कर सकी. दोनों दौरे पर टीम की बल्लेबाजी ने निराश किया लेकिन डिविलियर्स का मानना है कि दिसंबर में शुरू हो रही चार मैचों की शृंखला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
डिविलियर्स ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो उनके पास जीतने का अच्छा मौका है. दक्षिण अफ्रीका में भारत ने अच्छा क्रिकेट खेला (हालांकि टेस्ट शृंखला 1-2 से हार गये). इंग्लैंड में टीम को हार मिली लेकिन पहला टेस्ट मैच किसी के पाले में जा सकता था जिससे शृंखला का रूख बदल जाता.
इस साल मई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर चौंकाने वाले 34 साल के इस खिलाड़ी ने कहा, अब वे ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेंगे. मुझे लगता है कि अगर वे तेज गेंदबाजों को फिट रखने में सफल रहे तो उनके पास जीत दर्ज करने का अच्छा मौका होगा.
मैंने देखा है उनके कुछ खिलाड़ी पूरी तरह फिट नहीं है. अगर सभी गेंदबाज फिट रहते हैं तो भारत के पास मौजूदा समय का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजी आक्रमण होगा. क्रिकेट में भविष्य की योजना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि करियर खत्म नहीं हुआ है और वह हाल ही लांच हुई घरेलू टी20 लीग में खेलने को लेकर उत्सुक हैं. वह आईपीएल के आगामी सत्र में भी खेलेंगे.