20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यौन उत्पीड़न मामले में जौहरी की जवाब देने की समयसीमा समाप्त, BCCI ने COA की भूमिका पर उठाये सवाल

नयी दिल्ली : बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को कहा कि राहुल जौहरी की यौन उत्पीड़न के खिलाफ आरोप पर जवाब देने की समयसीमा समाप्त हो गयी है. उन्‍होंने निष्पक्षता के हित में उनके इस्तीफे की मांग की और कहा, सीईओ के खिलाफ इन आरोपों की जांच स्वंतत्र पैनल द्वारा करायी जानी चाहिए. […]

नयी दिल्ली : बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को कहा कि राहुल जौहरी की यौन उत्पीड़न के खिलाफ आरोप पर जवाब देने की समयसीमा समाप्त हो गयी है.

उन्‍होंने निष्पक्षता के हित में उनके इस्तीफे की मांग की और कहा, सीईओ के खिलाफ इन आरोपों की जांच स्वंतत्र पैनल द्वारा करायी जानी चाहिए. जौहरी ने इन आरोपों पर अपना जवाब सौंप दिया है या नहीं, इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं है. न तो प्रशासकों की समिति (सीओए) प्रमुख विनोद राय और न ही बीसीसीआई की आंतरिक शिकायत समिति सदस्य और वकील करीना कृपलानी ने पुष्टि की कि जौहरी ने अपना जवाब सौंप दिया है या फिर सात दिन की समय सीमा के खत्म होने के बाद इसके लिये और समय की मांग की है.

यह पूछने पर कि समिति इस मुद्दे पर जौहरी से सवाल पूछेगी तो कृपलानी ने सिर्फ यह कहा, यह कानूनी मसला है और मैं इस पर टिप्पणी नहीं करूंगा. बीसीसीआई के दो सीनियर अधिकारियों ने सीओए के इस मुद्दे को निपटाने के तरीके पर सवाल उठाये हैं और कहा कि जो प्रक्रिया अपनायी गयी वह पारदर्शी नहीं थी.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, मैं यह जानना चाहूंगा कि सीओए अपनी जांच में पारदर्शिता क्यों नहीं दिखा रहा है? ये गंभीर आरोप हैं और सीओए को एक स्वतंत्र संस्था को नियुक्त करके निष्पक्ष जांच करायी जानी चाहिए.

उन्होंने कहा, हम सभी को और बीसीसीआई के अधिकारियों को सीओए की जांच पर भरोसा क्यों करना चाहिए? जौहरी सीओए को रिपोर्ट कर रहे हैं और उचित यही होता कि उन्हें जांच से खुद को अलग कर देना चाहिए था. अधिकारी ने कहा, लोढा समिति बीसीसीआई को जिन पारदर्शिता के आधारभूत सिद्धांतों का पालन करना चाहती थी, सीओए उन्हीं का उल्लघंन कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें