धौनी विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करेगा : गांगुली

गुवाहाटी : भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने खराब फार्म से जूझ रहे महेंद्र सिंह धौनी का बचाव करते हुए कहा कि अगले साल होने वाले विश्व कप से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा शृंखला उनके लिये काफी अहम होगी. वनडे क्रिकेट के बेताज बादशाह रहे धौनी पिछले कुछ अर्से से खराब फार्म से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2018 7:20 PM

गुवाहाटी : भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने खराब फार्म से जूझ रहे महेंद्र सिंह धौनी का बचाव करते हुए कहा कि अगले साल होने वाले विश्व कप से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा शृंखला उनके लिये काफी अहम होगी.

वनडे क्रिकेट के बेताज बादशाह रहे धौनी पिछले कुछ अर्से से खराब फार्म से जूझ रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की मौजूदा शृंखला समेत भारत को अगले साल होने वाले विश्व कप से पहले 18 वनडे खेलने हैं.

दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम प्रबंधन ने टीम में शामिल किया है. गांगुली ने कहा , मुझे नहीं पता कि टीम संयोजन क्या होगा लेकिन मुझे यकीन है कि धौनी विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करेगा. वेस्टइंडीज के खिलाफ यह शृंखला उसके लिये बड़ी होगी.

एशिया कप में धौनी ने चार पारियों में 19.25 की औसत से 77 रन बनाये. इस साल में वह 10 पारियों में 28.12 की औसत से ही रन बना सके हैं. इंग्लैंड में वह 20 वनडे में एक भी शतक नहीं लगा सके हैं. गांगुली ने कहा , उसका कुल रिकार्ड अच्छा है. देखना होगा कि विश्व कप से पहले प्रदर्शन कैसा रहता है. यही वजह है कि पंत को मौका दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version