Loading election data...

पाकिस्तान के हाथों धुलने वाले ऑस्ट्रेलिया को लेकर ये बोल गये स्पिनर शेन वार्न

सिडनी : पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया के फ्लाप रहने के बाद महान स्पिनर शेन वार्न ने प्रदर्शन को साधारण बताते हुए कहा कि टीम को जल्दी ही इसमें सुधार करना होगा. आस्ट्रेलिया को दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में पाकिस्तान ने 373 रन से हराया. वार्न ने पत्रकारों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2018 12:15 PM

सिडनी : पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया के फ्लाप रहने के बाद महान स्पिनर शेन वार्न ने प्रदर्शन को साधारण बताते हुए कहा कि टीम को जल्दी ही इसमें सुधार करना होगा. आस्ट्रेलिया को दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में पाकिस्तान ने 373 रन से हराया.

वार्न ने पत्रकारों से कहा ,‘‘ यह औसत प्रदर्शन था. हम सभी आस्ट्रेलियाई टीम के साथ है लेकिन उसे अपने प्रदर्शन में जल्दी ही सुधार करना होगा.’ उन्होंने मिशेल मार्श को उपकप्तान बनाये जाने पर भी सवाल उठाये.

उन्होंने कहा ,‘‘ श्रृंखला से पहले तो मुझे टीम में उसकी जगह पक्की होने पर भी शक था. समझ में नहीं आता कि उसे उपकप्तान कैसे बनाया गया. टेस्ट क्रिकेट में उसका औसत 25 या 26 है.’

उन्होंने यह भी कहा कि गेंद से छेड़खानी के विवादों से जूझ रहे आस्ट्रेलियाई क्रिकेट को फिर जमीनी स्तर पर जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा ,‘‘ नींव मजबूत होनी बेहद जरूरी है. आस्ट्रेलियाई क्रिकेट की नींव जमीनी क्रिकेट, क्लब क्रिकेट, प्रथम श्रेणी और शेफील्ड शील्ड में है. निचले स्तर पर अच्छा खेलने के लिये प्रेरित किये जाने की जरूरत है.’

Next Article

Exit mobile version