25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रवीण कुमार, आर पी सिंह जैसे क्रिकेटर मैदान में आएंगे नजर

मुंबई : भारत के सफलतम तेज गेंदबाजों में शुमार जहीर खान और आर पी सिंह ने 21 नवंबर से शुरू हो रही दूसरी टी10 लीग खेलने के लिये करार किया है. जहीर और आर पी के अलावा प्रवीण कुमार, एस बद्रीनाथ और रीतिंदर सिंह सोढी भी इस लीग में खेलेंगे. आयोजकों ने आज एक बयान […]

मुंबई : भारत के सफलतम तेज गेंदबाजों में शुमार जहीर खान और आर पी सिंह ने 21 नवंबर से शुरू हो रही दूसरी टी10 लीग खेलने के लिये करार किया है. जहीर और आर पी के अलावा प्रवीण कुमार, एस बद्रीनाथ और रीतिंदर सिंह सोढी भी इस लीग में खेलेंगे. आयोजकों ने आज एक बयान में इसकी जानकारी दी.

विश्व कप 2011 विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे जहीर ने सभी प्रारूपों में मिलाकर 600 से अधिक विकेट लिये हैं. पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा लेने वाले आर पी दक्षिण अफ्रीका में 2007 में पहला टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम में थे. वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज थे.

बद्रीनाथ की गिनती सबसे सफल प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों में होती है. इससे पहले वीरेंद्र सहवाग और शाहिद अफरीदी को इस लीग का आइकन चुना गया था. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम इसके प्रतिभा तलाश कार्यक्रम के निदेशक होंगे. आठ टीमों के बीच 21 नवंबर से दो दिसंबर तक यह लीग शारजाह में खेली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें