जानें, हरभजन सिंह ने शिखर धवन और आयशा को क्यों दी बधाई…

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के ‘टर्बोनेटर’ हरभजन सिंह ने शिखर धवन और उनकी पत्नी को उनके नये वेंचर ‘DA ONE DECOR ’ के लिए बधाई दी है. हरभजन सिंह ने एक वीडियो संदेश ट्‌वीट कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं और इस होम डेकोर ब्रांड की सफलता की कामना की. हरभजन सिंह के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2018 2:33 PM


नयी दिल्ली :
भारतीय क्रिकेट टीम के ‘टर्बोनेटर’ हरभजन सिंह ने शिखर धवन और उनकी पत्नी को उनके नये वेंचर ‘DA ONE DECOR ’ के लिए बधाई दी है. हरभजन सिंह ने एक वीडियो संदेश ट्‌वीट कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं और इस होम डेकोर ब्रांड की सफलता की कामना की. हरभजन सिंह के इस बधाई संदेश पर जवाब देते हुए उन्हें ट्‌वीट कर शुक्रिया कहा है.

गौरतलब है कि शिखर धवन और उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी ने एक लक्जरी होम डेकोर ब्रांड ‘DA ONE DECOR ’ को लॉन्च कर रहे हैं. इस होम डेकोर की लॉन्चिंग 28 अक्तूबर को होनी है. अभी सोशल मीडिया में इसकी खूब प्रमोशन हो रही है. हरभजन से पहले इरफान पठान ने भी वीडियो ट्‌वीट कर शिखर धवन और उनकी पत्नी को बधाई दी थी.

Next Article

Exit mobile version