धौनी और गंभीर के पार्टी में आने के सवाल पर ये बोले झारखंड BJP अध्‍यक्ष

रांची : क्या क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी और गौतम गंभीर भाजपा का दामन थामेंगे ? इस बात के कयास लगाये जा रहे थे. इस चर्चा को हवा मंगलवार को भाजपा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने दी. उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह धौनी और गौतम गंभीर भाजपा में आयेंगे, तो उनका स्वागत है़ सुनने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2018 7:32 AM

रांची : क्या क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी और गौतम गंभीर भाजपा का दामन थामेंगे ? इस बात के कयास लगाये जा रहे थे. इस चर्चा को हवा मंगलवार को भाजपा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने दी.

उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह धौनी और गौतम गंभीर भाजपा में आयेंगे, तो उनका स्वागत है़ सुनने में आया है कि इनको लाने का विचार बन रहा है. राष्ट्रीय नेतृत्व यह सब देखता है. फिलहाल इस संबंध में राष्ट्रीय नेतृत्व से हमारी कोई बात नहीं हुई है. हमें कोई इशारा नहीं मिला है.

श्री गिलुवा पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. जब उनसे पूछा गया कि वह रांची या धनबाद से चुनाव लड़ सकते है. इस पर उन्होंने कहा कि अभी इस पर कुछ नहीं बोला जा सकता है. प्रदेश चुनाव समिति और केंद्रीय चुनाव समिति ही इस पर निर्णय लेती है. विपक्ष के महागठबंधन के बाबत पूछने पर कहा कि यह 2014 में भी बना था. आनेवाले चुनाव में भाजपा के सामने कोई नहीं टिकने वाला है. हमारी बेजोड़ तैयारी है.
इस बार हम सभी 14 सीटों पर जीत हासिल करेंगे. चेहरा बदले जाने के सवाल को वह टाल गये. उन्होंने कहा कि यह सब चुनाव के समय देखा जायेगा. बकोरिया कांड को लेकर सीबीआइ जांच पर उन्होंने कहा कि यह सब सरकार का काम है. सरकार विधि सम्मत कार्रवाई करेगी.

Next Article

Exit mobile version