वेस्ट इंडीज के ऑलराउंडर ब्रावो ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को भावुक होकर कहा अलविदा

नयी दिल्ली : वेस्ट इंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. हालांकि वे दुनियाभर में फ्रैंचाइजी टी-20 क्रिकेट खेलते नजर आएंगे. आपको बता दें कि ब्रावो 35 साल के हैं और उन्होंने 2004 में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. INDvsWI: ऐसा था अंतिम ओवर का रोमांच, उमेश यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2018 11:39 AM

नयी दिल्ली : वेस्ट इंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. हालांकि वे दुनियाभर में फ्रैंचाइजी टी-20 क्रिकेट खेलते नजर आएंगे. आपको बता दें कि ब्रावो 35 साल के हैं और उन्होंने 2004 में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था.

INDvsWI: ऐसा था अंतिम ओवर का रोमांच, उमेश यादव ने गेंद फेंकी उसके बाद…

उनके अंतरराष्ट्रीय करियर पर नजर डालें तो उन्होंने वेस्ट इंडीज के लिए 40 टेस्ट, 164वनडे और 66टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं. उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच दो साल पहले सितंबर 2016 में खेला था जो पाकिस्तान के खिलाफ था और यह एक टी-20 इंटरनैशनल मैच था.

2016 की वर्ल्ड टी-20 विजेता कैरेबियाई टीम का वह हिस्सा रह चुके हैं. ब्रावो ने मैदान में गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाया है. अपने संन्यास को लेकर ब्रावो ने कहा कि मैं क्रिकेट की दुनिया को बताना चाहता हूं कि मैंने आधिकारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कहने का फैसला किया है. 14 साल पहले मैंने वेस्ट इंडीज के लिए डेब्यू किया था.

INDvsWI : विराट कोहली ने की वेस्टइंडीज की तारीफ, कहा- मैच का लुत्फ उठाया

उन्होंने कहा कि लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई 2004 में मरून कैप पहनकर मैं मैदान पर उतरा था जो जोश और जुनून मुझे उस समय महसूस हुआ था वह पूरे करियर में मेरे साथ रहा है और रहेगा. इस घोषणा के वक्त ब्रावो थोड़ा भावुक नजर आये.

Next Article

Exit mobile version