17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहली के नाम एक और वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, आंकड़े देख रह जाएंगे दंग

नयी दिल्‍ली : रिकार्डों के नये भारतीय बादशाह विराट कोहली एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 10,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं और उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़ दिया है. वेस्‍टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में कोहली ने विशाखापट्टनम के ग्राउंड में चौकों और छक्‍कों की बरसात कर दी. […]

नयी दिल्‍ली : रिकार्डों के नये भारतीय बादशाह विराट कोहली एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 10,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं और उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़ दिया है.

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में कोहली ने विशाखापट्टनम के ग्राउंड में चौकों और छक्‍कों की बरसात कर दी. कोहली ने मेहमान टीम के गेंदबाज की जमकर खबर ली और मैदान के चारों ओर रन बनाये.

कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार को यहां दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में नाबाद 157 रन की पारी खेली और 10 हजार रन के विशिष्ट क्‍लब में अपने को शामिल कर लिया. कोहली ने बुधवार को 10 हजार रन के अलावा कई रिकॉर्ड अपने नाम किये. जिसमें उनका एक कैलेंडर इयर में 1 हजार रन भी शामिल है.

कप्‍तान कोहली ने इस साल शानदार 149.42 के औसत से 11 पारियों में 4 बार नाबाद रहते हुए सबसे अधिक 1046 रन बना लिये हैं. कोहली ने इस साल अब तक 5 शतक और 3 अर्धशतक जड़ चुके हैं. उन्‍होंने इंग्‍लैंड के ब्रेस्‍टॉ के 1025 रन को पीछे छोड़ दिया है. इस साल 1 हजार रन बनाने के मामले केवल दो ही खिलाडियों का नाम है कोहली और ब्रेस्‍टॉ का.

इसके अलावा वनडे में सबसे तेज 8000 रन (175 पारियां) और 9000 रन (194 पारियां) का रिकार्ड भी कोहली के नाम पर ही दर्ज है. कोहली वनडे में 10,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के 13वें और भारत के पांचवें बल्लेबाज बने.

इसे भी पढ़ें…

…जब अनुष्‍का ने पति विराट कोहली के लिए कहा- "What A Man"

भारत के जिन बल्लेबाजों ने कोहली से पहले यह उपलब्धि हासिल की थी उनमें तेंदुलकर (18,426 रन), सौरव गांगुली (11,363), राहुल द्रविड़ (10,889) और महेंद्र सिंह धौनी (10,123) शामिल हैं.

कोहली ने इसके अलावा सबसे कम पारियों में स्वदेश में 4000 रन और वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक रन के दो अन्य रिकार्ड भी अपने नाम लिखवाये जो अब तक तेंदुलकर के नाम पर दर्ज थे. कोहली को 4,000 वनडे रन पूरे करने लिये केवल 30 रन की दरकार थी. वह तेंदुलकर (6976) और धौनी (4216) के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं.

दुनिया में अब तक केवल दस बल्लेबाजों ने अपनी घरेलू सरजमीं पर 4,000 से अधिक रन बनाये हैं. कोहली ने स्वदेश में सबसे कम पारियों में 4,000 वनडे रन पूरे करने का रिकार्ड बनाया. उन्होंने इसके लिये केवल 78 पारियां खेली. इस मामले में भी उन्होंने तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने 92 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी.

इसे भी पढ़ें…

INDvsWI : टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने की वेस्टइंडीज की तारीफ, कहा- मैच का लुत्फ उठाया

कोहली ने अपनी पारी के दौरान तेंदुलकर का एक अन्य रिकार्ड अपने नाम किये. वह भारत और वेस्टइंडीज के बीच सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं. तेंदुलकर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1573 रन बनाये हैं और कोहली अब उनसे आगे निकल चुके हैं.

कोहली के लिये विशाखापट्टनम का वाईएसआर एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम काफी भाग्यशाली रहा है. उन्होंने इससे पहले यहां 118, 117, 99 और 65 रन बनाये थे. वर्तमान शृंखला में कोहली का यह लगातार दूसरा शतक है. उनकी पारी के बाद वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया, निरंतरता क्या होती है इसका विराट कोहली ने नये सिरे से परिभाषित किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें