नर्वस भी होते हैं ””क्रिकेट के भगवान”” सचिन,पढ़ें 99 रन पर कितनी बार लौट चुके हैं पवेलियन

मुंबई : क्रिकेट के भगवान यानी सचिन तेंदुलकर भी नर्वस होते हैं. ऐसा खेल के मैदान में नजर आ चुका है. जानकार मानते हैं कि जब सचिन 90 रन बनाकर शतक के करीब पहुंच जाते थे तो वे खुद को संभाल नहीं पाते थे और मैदान में नर्वस दिखने लगते थे. कई बार ऐसा हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2018 9:10 AM

मुंबई : क्रिकेट के भगवान यानी सचिन तेंदुलकर भी नर्वस होते हैं. ऐसा खेल के मैदान में नजर आ चुका है. जानकार मानते हैं कि जब सचिन 90 रन बनाकर शतक के करीब पहुंच जाते थे तो वे खुद को संभाल नहीं पाते थे और मैदान में नर्वस दिखने लगते थे.

कई बार ऐसा हो चुका है कि नर्वस होने के कारण वे शतक से चुक गये और अपना विकेट गंवा दिया जिससे फैंस को निराशा हाथ लगी. नर्वस 90 के मामले में सचिन के रिकार्ड पर नजर डालें तो वे 18 बार सबसे अधिक नर्वस 90 का शिकार बने थे. 99 रन के स्कोर पर सचिन 3 बार अपना विकेट गंवा चुके हैं. वनडे में सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा बार 99 रनों पर आउट होने का रिकॉर्ड दर्ज है.

पहलावाकया
सचिन पहली बार 99 रनों पर साल 2007 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेलफास्ट में खेले गये फ्यूचर कप के पहले वनडे में आउट हुए थे. इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने एक कट शॉट लगाने का प्रयास किया लेकिन वह शॉट को संभाल नहीं पाये और विकेटकीपर मार्क बाउचर को कैच दे बैठे.

दूसरा वाकया
यह वाकया भी 2007 का ही है. ब्रिस्टल में इंग्लैंड और भारत के बीच दूसरा वनडे खेला जा रहा था. सचिन तेंदुलकर एंड्रयु फ्लिंटॉफ की गेंद का सामना कर रहे थे. इसी बीच वे एक गेंद पर बुरी तरह से बीट हुए और विकेटकीपर मैट प्रायर को कैच दे बैठे. इस मैच में सचिन ने 112 गेंदों का सामना किया और 99 रनों पर पवेलियन लौट गये.

तीसरा वाकया

यह वाकया भी 2007 का ही है. भारत और पाकिस्तान के बीच मोहाली में वनडे सीरीज का दूसरा वनडे खेला जा रहा था. मैच में सचिन तेंदुलकर उमर गुल की गेंद पर कामरान अकमल को कैच दे बैठे और 99 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गये.

Next Article

Exit mobile version