जानिए, क्रिकेट गौतम गंभीर ने अपने दुश्मन इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को क्यों कहा- थैंक्स…
नयी दिल्ली : टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज शाहिद अफरीदी और शोएब अख्तर को धन्यवाद कहा है. दरअसल, दशहरा के दिन अमृतसर में ट्रेन एक्सिडेंट में 61 लोगों की मौत हो गई थी जिस पर शाहिद अफरीदी और शोएब अख्तर ने अपनी संवेदनाएं जतायीं थीं जिसपर गंभीर ने […]
नयी दिल्ली : टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज शाहिद अफरीदी और शोएब अख्तर को धन्यवाद कहा है. दरअसल, दशहरा के दिन अमृतसर में ट्रेन एक्सिडेंट में 61 लोगों की मौत हो गई थी जिस पर शाहिद अफरीदी और शोएब अख्तर ने अपनी संवेदनाएं जतायीं थीं जिसपर गंभीर ने उन्हें धन्यवाद कहा है.
While there may be history between me and @SAfridiOfficial but i really appreciate his gesture of expressing grief for d families of Amritsar train accident victims. Am sure everyone in India welcomes such gestures. A big thanks to @shoaib100mph too for his condolences. https://t.co/9HS8MAQO14
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) October 25, 2018
गंभीर ने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ खट्टे रिश्ते पुरानी बात हो चुकी है. गंभीर ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि मेरी और अफरीदी के बीच जो भी कुछ हुआ वो इतिहास की बात हो गयी है लेकिन उनके द्वारा अमृतसर हादसे में मारे गये परिवारों के प्रति दिखायी गई संवेदना एक अच्छी पहल है….मुझे उम्मीद है कि हर हिन्दुस्तानी उनकी इस पहल का स्वागत करेगा….शोएब अख्तर को भी इस संवेदना के लिए बहुत बहुत धन्यवाद…
यहां चर्चा कर दें कि हादसे के बाद अफरीदी ने ट्वीट करते हुए कहा था कि ‘भारत में एक दुखद घटना घटी है…इस घटना से प्रभावित हुए परिवारों के साथ मेरी संवेदनाए हैं और ऊपरवाले से दुआ करता हूं कि उनके परिवारों के इस दुख की घड़ी में लड़ने की शक्ति दे…अल्लाह हम सबकी रक्षा करे… वहीं शोएब अख्तर ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा था कि इस तरह से लोगों की जान जाने से बेहद दुखी हूं…