जानिए, क्रिकेट गौतम गंभीर ने अपने दुश्‍मन इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को क्यों कहा- थैंक्स…

नयी दिल्ली : टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज शाहिद अफरीदी और शोएब अख्तर को धन्यवाद कहा है. दरअसल, दशहरा के दिन अमृतसर में ट्रेन एक्सिडेंट में 61 लोगों की मौत हो गई थी जिस पर शाहिद अफरीदी और शोएब अख्तर ने अपनी संवेदनाएं जतायीं थीं जिसपर गंभीर ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2018 11:26 AM

नयी दिल्ली : टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज शाहिद अफरीदी और शोएब अख्तर को धन्यवाद कहा है. दरअसल, दशहरा के दिन अमृतसर में ट्रेन एक्सिडेंट में 61 लोगों की मौत हो गई थी जिस पर शाहिद अफरीदी और शोएब अख्तर ने अपनी संवेदनाएं जतायीं थीं जिसपर गंभीर ने उन्हें धन्यवाद कहा है.

गंभीर ने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ खट्टे रिश्ते पुरानी बात हो चुकी है. गंभीर ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि मेरी और अफरीदी के बीच जो भी कुछ हुआ वो इतिहास की बात हो गयी है लेकिन उनके द्वारा अमृतसर हादसे में मारे गये परिवारों के प्रति दिखायी गई संवेदना एक अच्छी पहल है….मुझे उम्मीद है कि हर हिन्दुस्तानी उनकी इस पहल का स्वागत करेगा….शोएब अख्तर को भी इस संवेदना के लिए बहुत बहुत धन्यवाद…

यहां चर्चा कर दें कि हादसे के बाद अफरीदी ने ट्वीट करते हुए कहा था कि ‘भारत में एक दुखद घटना घटी है…इस घटना से प्रभावित हुए परिवारों के साथ मेरी संवेदनाए हैं और ऊपरवाले से दुआ करता हूं कि उनके परिवारों के इस दुख की घड़ी में लड़ने की शक्ति दे…अल्लाह हम सबकी रक्षा करे… वहीं शोएब अख्तर ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा था कि इस तरह से लोगों की जान जाने से बेहद दुखी हूं…

Next Article

Exit mobile version