Happy Birthday : …जब इरफान ने पाकिस्तान के खिलाफ लिया हैट्रिक विकेट, वीडियो में देखें मैच का वह पल
नयी दिल्ली : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर रहे इरफान पठान शनिवार को यानी आज अपना 34वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. किसी समय टीम इंडिया की कपिलदेव की जगह पूरी करने के प्रमुख दावेदार रहे इरफान लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं लेकिन फैंस उनकी गेंदबाजी को भूल नहीं सकते […]
नयी दिल्ली : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर रहे इरफान पठान शनिवार को यानी आज अपना 34वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. किसी समय टीम इंडिया की कपिलदेव की जगह पूरी करने के प्रमुख दावेदार रहे इरफान लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं लेकिन फैंस उनकी गेंदबाजी को भूल नहीं सकते हैं.
VIDEO
Happy Birthday @IrfanPathan 🎂😎
Here's reliving his famous hat-trick against Pakistan. This one's from the archives #TeamIndia pic.twitter.com/CG3sV47aDU— BCCI (@BCCI) October 27, 2018
27 अक्टूबर 1984 को पैदा हुए इरफान पठान पेस बॉलिंग ऑल राउंडर हैं जो 2003 में पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किये गये. उनके करियर के पहले तीन-चार साल बेहद खास रहे. गेंदबाजी के साथ-साथ पठान ने अच्छी बल्लेबाजी से भी लोगों का ध्यान आकर्षित किया. यही वजह है कि टीम इंडिया के पूर्व कोच ग्रेग चैपल ने उन्हें ओपनिंग करने का भी अवसर प्रदान किया.
एक मैच यदि आपको याद हो तो उन्होंने इसमें हैट्रिक ली थी. कराची में 2006 में हुए तीसरे टेस्ट में पठान ने पहले ही ओवर में पाकिस्तान के तीन विकेट लगातार झटके. ऐसा करने वाले वह पहले खिलाड़ी थे. उन्होंने सलमान बट्ट, यूनुस खान और मोहम्मद युसुफ को आउट किया था.