Advertisement
टी-20 से बाहर किये जाने के बाद धौनी के शानदार कैच का वीडियो हुआ वायरल, फैंस हुए नाराज, ट्रोल हुआ बीसीसीआई
नयी दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए तीसरे वन-डे मैच में विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी ने दो शानदार कैच लपके और एक को स्टंप किया. इसके बाद तो प्रशंसकों ने बीसीसीआइ और सलेक्टर्स को ट्रोल करना शुरू कर दिया. दरअसल, मैच से एक दिन पहले ही बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया दौरे […]
नयी दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए तीसरे वन-डे मैच में विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी ने दो शानदार कैच लपके और एक को स्टंप किया. इसके बाद तो प्रशंसकों ने बीसीसीआइ और सलेक्टर्स को ट्रोल करना शुरू कर दिया. दरअसल, मैच से एक दिन पहले ही बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट और टी-20 टीम का एलान किया था. इसमें सबसे हैरानी वाली बात यह थी कि देश को पहला टी-20 विश्व कप दिलाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को टी-20 टीम में नहीं चुना गया.
इसके साथ ही वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी धौनी को नहीं रखा गया. इससे फैंस काफी नाराज हैं. पुणे वन-डे में 37 साल के धौनी ने जिस तरह कैच लपका, उसे देखकर हर कोई हैरान था. 37 साल की उम्र में धौनी के फिटनेस को देखने के बाद उन्हें बाहर करने पर फैंस नाराज हैं.
मैच के छठे ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर हेमराज चंद्रपॉल ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन वे शॉट ठीक ढंग से नहीं खेल पाये. गेंद हवा में उछली. इस वक्त कोई भी फील्डर गेंद के आसपास नहीं था. उसी समय धौनी ने हवा में डाइव मारकर एक शानदार कैच पकड़कर भारत को पहली सफलता दिला दी.
बीसीसीआई से सवाल कर रहे हैं लोग
सोशल मीडिया पर धौनी के कैच के वीडियो वायरल हो रहे हैं. प्रशंसक बीसीसीआई पर सवाल खड़े कर रहे हैं. बता दें कि पहले चंद्रपॉल लगातार दो गेंदों को सीमा पार पहुंचा चुके थे.
इसी ओवर की तीसरी गेंद पर पहले चौका मारा और फिर छक्का जड़ा था, लेकिन धौनी के शानदार कैच ने खतरनाक होते चंद्रपॉल की पारी पर ब्रेक लगा दिया. सोशल मीडिया पर इस कैच की जमकर तारीफ हो रही है. कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी धौनी के इस कैच पर एक ट्वीट किया है.
फैंस ने धौनी के फिटनेस लेवल की जमकर तारीफ की
सोशल मीडिया पर फैन्स ने लिख है िक धौनी, आप किसी भी फॉर्मेट में खेलें, आप सुपस्टार हैं. एक फैन ने लिखा कि ‘37 में 27 वाला काम, मजा आ गया.’ इस पर दूसरे फैन ने जोड़ा कि ‘27 वाला नहीं, 17 वाला’. धौनी ने अपने इस कैच से ये साबित कर दिया है कि भले ही उनका बल्ला रनों की बरसात न कर पा रहा हो, लेकिन फिटनेस में उन्होंने टीम इंडिया के कई युवा खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है. मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने कहा कि धोनी को ‘आराम’ दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement