10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विराट कोहली ने वनडे में जड़ा लगातार तीसरा शतक, संगकारा के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करने से सिर्फ एक कदम दूर

वनडे क्रिकेट में लगातार चार शतक का लगाने का विश्व रिकॉर्ड संगकारा के नाम दर्ज है. श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज कुमार संगकारा ने 2015 वर्ल्डकप में ग्रुप मैचों में लगातार चार वनडे शतक जड़े थे. उन्होंने 105, 117, 104 और 124 रन की पारी खेली थी. विराट ने 10 साल के कैरियर में करीब सात […]

वनडे क्रिकेट में लगातार चार शतक का लगाने का विश्व रिकॉर्ड संगकारा के नाम दर्ज है. श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज कुमार संगकारा ने 2015 वर्ल्डकप में ग्रुप मैचों में लगातार चार वनडे शतक जड़े थे. उन्होंने 105, 117, 104 और 124 रन की पारी खेली थी.
विराट ने 10 साल के कैरियर में करीब सात बार लगातार दो वनडे में शतक जड़ा है, मगर पहली बार एक सीरीज में लगातार तीन शतकीय पारियां खेलीं. जहीर अब्बास, सईद अनवर, हर्शल गिब्स, एबी डिविलियर्स, क्विंटन डी कॉक, रॉस टेलर, बाबर आजम और जॉनी बेयरेस्टो सहित नौ बल्लेबाज भी लगातार तीन शतक लगा चुके हैं.16 वनडे की लगातार पारियों में 25 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने कोहली, मैथ्यू हेडन ऐसा कारनामा कर चुके हैं.
6000 रन एशिया में सबसे कम 117 पारियों में बनानेवाले बल्लेबाज बने विराट कोहली. सचिन के नाम 142 पारियों में यह उपलब्धि हासिल करने का रिकॉर्ड थी.
ये हैं घरेलू मैदान पर विराट की लगातार चौथी शतकीय पारी
दिनांक रन गेंद किसके खिलाफ जगह
27 अक्तूबर, 2018 107 119 वेस्टइंडीज पुणे
24 अक्तूबर, 2018 157* 129 वेस्टइंडीज विशाखापत्तनम
21 अक्तूबर, 2018 140 107 वेस्टइंडीज गुवाहाटी
29 अक्तूबर, 2017 113 106 न्यूजीलैंड कानपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें