IndvsWI 3rd ODI : कप्तान विराट कोहली के पवेलियन लौटते ही मैच निकल गया हाथ से
पुणे : कप्तान विराट कोहली (107) की शतकीय पारी के बाद भी शनिवार को यहां खेले गये तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 43 रन से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबर कर ली है. मैच में जब तक कोहली क्रीज पर थे, भारतीय टीम जीत की ओर बढ़ रही थी, लेकिन होल्डर […]
पुणे : कप्तान विराट कोहली (107) की शतकीय पारी के बाद भी शनिवार को यहां खेले गये तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 43 रन से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबर कर ली है. मैच में जब तक कोहली क्रीज पर थे, भारतीय टीम जीत की ओर बढ़ रही थी, लेकिन होल्डर ने कामचलाऊ स्पिनर मर्लन सैमुअल्स (12 रन पर तीन विकेट) को गेंदबाजी करने का जुआ खेला, जो सफल रहा.
सैमुअल्स 42वें ओवर में भारतीय कप्तान को बोल्ड कर टीम को जीत की पटरी पर ले आये. वह वेस्टइंडीज के सबसे सफल गेंदबाज रहे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. दूसरे ओवर में ही होल्डर (46 रन पर दो विकेट) ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (08) को बोल्ड कर दिया. इसके बाद शिखर धवन (35) और कोहली ने 81 रन की साझेदारी कर टीम पारी को संवारा, लेकिन दोनों की जोड़ी को स्पिनर एशले नर्स (43 रन पर दो विकेट) ने तोड़ा. उन्होंने धवन को पगबाधा आउट किया.
इसके बाद अंबाती रायडू (22) और ऋषभ पंत (24) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके. टी-20 टीम से बाहर किये गये पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी से हालांकि प्रशंसकों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह महज सात रन बनाकर होल्डर का दूसरा शिकार बन गये. इससे पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शाइ होप को लगातार दूसरा शतक नहीं बनाने दिया. वेस्टइंडीज ने खराब शुरूआत के बाद शानदार वापसी करते हुए नौ विकेट पर 283 रन बनाये इस लक्ष्य को भारतीय टीम पूरा नहीं कर सकी और 43 रन से मैच हार गयी.