पुणे : कप्तान विराट कोहली (107) की शतकीय पारी के बाद भी शनिवार को यहां खेले गये तीसरे एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 43 रन से हराकर शृंखला में 1-1 की बराबर कर ली. इस पारी से कोहली लगातार तीन एकदिवसीय पारियों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय और कुल दसवें खिलाड़ी बन गये जिसके बाद उन्हें बधाईयां मिल रहीं हैं.
A hat-trick of hundreds is just an incredible feat by a special player. Well done @imVkohli. pic.twitter.com/DMc95fCPPX
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 27, 2018