INDvsWI: कप्तान विराट ने किया ऐसा काम कि बोल पड़े सचिन – शाबाश…

पुणे : कप्तान विराट कोहली (107) की शतकीय पारी के बाद भी शनिवार को यहां खेले गये तीसरे एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 43 रन से हराकर शृंखला में 1-1 की बराबर कर ली. इस पारी से कोहली लगातार तीन एकदिवसीय पारियों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय और कुल दसवें खिलाड़ी बन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2018 11:57 AM

पुणे : कप्तान विराट कोहली (107) की शतकीय पारी के बाद भी शनिवार को यहां खेले गये तीसरे एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 43 रन से हराकर शृंखला में 1-1 की बराबर कर ली. इस पारी से कोहली लगातार तीन एकदिवसीय पारियों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय और कुल दसवें खिलाड़ी बन गये जिसके बाद उन्हें बधाईयां मिल रहीं हैं.

कोहली के बल्लेबाजी आदर्श कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर ने भी इस अवसर पर उनकी तारीफ की…सचिन ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा- शतकों की हैटट्रिक एक शानदार खिलाड़ी द्वारा हासिल की गयी एक और उपलब्धि…शाबाश विराट कोहली…

Next Article

Exit mobile version