11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमारे ऊपर संदेह करने वालों को गलत साबित किया : एश्ले

पुणे : वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर एश्ले नर्स ने कहा है कि भारत दौरे की शुरुआत से पहले उनकी टीम को खारिज कर दिया गया था लेकिन टीम ने मौजूदा एकदिवसीय शृंखला में ठोस प्रदर्शन से अपने आलोचकों को गलत साबित किया. शनिवार को तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में अपनी टीम की 43 रन की जीत […]

पुणे : वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर एश्ले नर्स ने कहा है कि भारत दौरे की शुरुआत से पहले उनकी टीम को खारिज कर दिया गया था लेकिन टीम ने मौजूदा एकदिवसीय शृंखला में ठोस प्रदर्शन से अपने आलोचकों को गलत साबित किया.

शनिवार को तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में अपनी टीम की 43 रन की जीत के दौरान एश्ले ने बल्ले और गेंद दोनों से अहम भूमिका निभाई. एश्ले की 22 गेंद में 40 रन की पारी की बदौलत टीम नौ विकेट पर 283 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रही और इसके बाद उनके दो विकेट की बदौलत टीम ने सफलतापूर्वक इस स्कोर का बचाव किया.

इसे भी पढ़ें…

India vs West Indies: चौथे वनडे में धौनी पर होगी सबकी निगाहें

एश्ले ने मैच के बाद कहा, यह लड़कों का शानदार प्रदर्शन रहा. जब हम यहां आये थे तो किसी ने हमें दावेदार नहीं माना था लेकिन मुझे लगता है कि यहां लोगों को हमने दिखाया कि हम यहां खेलने आये हैं. उन्होंने कहा, यह देखकर अच्छा लगा कि लड़के लगातार अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और भारत को कड़ी चुनौती दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें…

विराट कोहली के अलावा इन क्रिकेटर्स की पत्नियों के लिए भी पहला करवा चौथ है इस बार

एश्ले ने कहा कि पुणे का विकेट काफी अच्छा था. उन्होंने कहा, यह अच्छा विकेट था लेकिन थोड़ा धीमा था. मुझे नहीं लगता कि विकेट में कोई समस्या थी. हमारी टीम की ओर से शाई ने 95 रन की अच्छी पारी खेली और विराट ने भारत के लिए शतक बनाया. यह पूरी तरह से सपाट नहीं थी. आपको अपने रनों के लिए मेहनत करनी थी लेकिन यह काफी अच्छा विकेट था.

एश्ले ने साथ ही कहा कि वह आलोचकों की परवाह नहीं करते. उन्होंने कहा, आप रोजाना काम पर जा सकते हो लेकिन यह जरूरी नहीं कि आपको रोज सफलता मिले. इसलिए मैं सिर्फ गेंद को सही क्षेत्र में डालने की कोशिश करता हूं जिससे कि अधिक से अधिक मौके बना सकूं. मैं सिर्फ अपना काम करने की कोशिश करता हूं और आलोचकों के बारे में नहीं सोचता.

इसे भी पढ़ें…

टी-20 से बाहर किये जाने के बाद धौनी के शानदार कैच का वीडियो हुआ वायरल, फैंस हुए नाराज, ट्रोल हुआ बीसीसीआई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें