धौनी ने नेट्स पर जमकर बहाया पसीना

मुंबई : लगातार लचर प्रदर्शन के कारण दबाव झेल रहे महेंद्र सिंह धौनी ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच से पहले रविवार को यहां क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में नेट्स पर जमकर अभ्यास किया. वैकल्पिक अभ्यास सत्र होने के बावजूद यह अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज नेट्स पर अभ्यास के लिये पहुंचा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2018 8:20 PM

मुंबई : लगातार लचर प्रदर्शन के कारण दबाव झेल रहे महेंद्र सिंह धौनी ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच से पहले रविवार को यहां क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में नेट्स पर जमकर अभ्यास किया.

वैकल्पिक अभ्यास सत्र होने के बावजूद यह अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज नेट्स पर अभ्यास के लिये पहुंचा और उन्होंने 45 मिनट तक स्थानीय गेंदबाजों का सामना किया. धौनी को वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 शृंखलाओं के लिये भारतीय टीम में नहीं चुना गया है.

धौनी पिछले कुछ समय से वनडे में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं. उन्हें टीम के सहायक कोच संजय बांगड़ के साथ संक्षिप्त बातचीत करते हुए भी देखा गया. भारत सोमवार को चौथे वनडे में वेस्टइंडीज का सामना करेगा. वेस्टइंडीज ने शनिवार को पुणे में तीसरा मैच 43 रन से जीतकर पांच मैचों की शृंखला 1-1 से बराबर करायी.

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, चौथे नंबर पर अपनी जगह पक्की करने की कवायद में लगे अंबाती रायुडू, युवा केएल राहुल, मनीष पांडे और स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया.

जडेजा ने बल्लेबाजी से पहले गेंदबाजी भी की. चौथे मैच के लिये टीम में शामिल किये गये केदार जाधव ने भी अभ्यास सत्र में भाग लिया. वेस्टइंडीज की टीम ने रविवार को अभ्यास नहीं किया.

Next Article

Exit mobile version