भारत-वेस्‍टइंडीज चौथा वनडे : सीसीआई ग्राउंड में 23 वर्ष बाद वनडे खेलेगा भारत, नजरें आज वापसी पर

वेस्टइंडीज फिर से कड़ी टक्कर देने के लिए है तैयार मुंबई : भारत सोमवार को यहां चौथे एकदिवसीय मैच में मजबूत प्रदर्शन कर रही, वेस्टइंडीज की टीम से भिड़ेगा, तो उसकी नजरें अपनी अंतिम एकादश में ‘परफेक्ट’ संतुलन बनाने पर टिकी होंगी. भारतीय टीम शनिवार को पुणे में पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ उतरी, लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2018 6:06 AM
वेस्टइंडीज फिर से कड़ी टक्कर देने के लिए है तैयार
मुंबई : भारत सोमवार को यहां चौथे एकदिवसीय मैच में मजबूत प्रदर्शन कर रही, वेस्टइंडीज की टीम से भिड़ेगा, तो उसकी नजरें अपनी अंतिम एकादश में ‘परफेक्ट’ संतुलन बनाने पर टिकी होंगी. भारतीय टीम शनिवार को पुणे में पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ उतरी, लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा. वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा दौरे पर यह उसकी पहली हार है.
सीरीज अब भी 1-1 से बराबर चल रही है, जबकि दो मैच खेले जाने बाकी हैं. विराट कोहली की टीम को अगर सीरीज में अजेय बढ़त बनानी है, तो क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में सोमवार का मैच हर हाल में जीतना होगा. वेस्टइंडीज की टीम को पूरा श्रेय दिया जाना चाहिए, जो टेस्ट सीरीज में लचर प्रदर्शन के बाद वापसी करने में सफल रही और मेजबान टीम को एकदिवसीय प्रारूप में कड़ी टक्कर दे रही है.
मध्यक्रम के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी और महेंद्र सिंह धौनी की बल्ले से खराब फार्म का खामियाजा भी भारत को भुगतना पड़ रहा है. भारत को इंग्लैंड में अगले साल होनेवाले वनडे विश्व कप से पूर्व सिर्फ 15 वनडे मैच और खेलने हैं और ऐसे में यह सिर्फ सोमवार को होने वाली मैच की समस्या नहीं है. टी-20 टीम से बाहर किये जाने के बाद धौनी के पास अब फार्म में लौटने के लिए सीमित मौके बचे हैं.
1995 में भारत ने खेला था यहां अंतिम मैच
इस मैच के साथ सीसीआइ में लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होगी. पिछला वनडे 2006 में हुआ था, लेकिन भारत अंतिम बार 1995 में यहां न्यूजीलैंड से वनडे मैच खेला था व जीता था.
टीमें इस प्रकार हैं
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडू, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धौनी, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, उमेश यादव, लोकेश राहुल, मनीष पांडे और केदार जाधव.
वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), फाबियान एलेन, सुनील अंबरीश, देवेंद्र बिशू, चंद्रपाल हेमराज, शिमरोन हेटमायेर, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, एविन लुईस, एश्ले नर्स, कीमो पाल, रोवमैन पावेल, केमार रोच और मार्लन सैमुअल्स.
हेटमायेर और शाई होप बढ़ायेंगे भारत की परेशानी
वेस्टइंडीज की सबसे बड़ी उम्मीद विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप हैं, जिन्होंने विशाखापत्तनम में 123 और पुणे में 95 रन की दो अहम पारियां खेली. शिमरोन हेटमायेर से भी उम्मीद हैं, जिन्होंने पहले-दूसरे मैच में अच्छी बल्लेबाजी की.
वेस्टइंडीज के निचले क्रम ने अंतर पैदा किया: बुमराह
पुणे : भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कि वेस्टइंडीज के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने तीसरे वनडे मैच के नतीजे में अंतर पैदा किया. वेस्टइंडीज की टीम ने एक समय 227 रन पर आठ विकेट गंवा दिये थे, लेकिन एश्ले नर्स (40) और केमार रोच (15) के बीच 56 रन की साझेदारी की बदौलत नौ विकेट पर 283 रन बनाने में सफल रही. बुमराह ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मुझे लगता है कि एक इकाई के रूप में हमने अच्छी गेंदबाजी की, 35वें ओवर तक हम काफी अच्छी स्थिति में थे. हां, अंत में हमने कुछ रन दे दिये.

Next Article

Exit mobile version