चौथा दोहरा शतक से चूके रोहित शर्मा, छक्के जड़ने में तेंदुलकर से निकले आगे
मुंबई : रोहित शर्मा भले ही अपने एकदिवसीय करियर का चौथा दोहरा शतक पूरा करने से चूक गये लेकिन उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सोमवार को यहां अपनी 162 रन की पारी के दौरान कुछ नये रिकार्ड बनाये जिनमें सर्वाधिक छक्के जड़ने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ना भी शामिल है. वनडे में 264, […]
मुंबई : रोहित शर्मा भले ही अपने एकदिवसीय करियर का चौथा दोहरा शतक पूरा करने से चूक गये लेकिन उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सोमवार को यहां अपनी 162 रन की पारी के दौरान कुछ नये रिकार्ड बनाये जिनमें सर्वाधिक छक्के जड़ने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ना भी शामिल है.
वनडे में 264, 209 और नाबाद 208 की पारियां खेल चुके रोहित चौथा दोहरा शतक पूरा करने की स्थिति में दिख रहे थे लेकिन शार्ट थर्डमैन पर कैच देने से उनकी आकर्षक पारी का अंत हो गया लेकिन वह अपना पांचवां सर्वाधिक स्कोर बनाने में सफल रहे.
अपनी पारी के दौरान रोहित ने चार छक्के लगाये और अपने कुल छक्कों की संख्या 198 पर पहुंचा दी. अब वह वनडे में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में महेंद्र सिंह धौनी (281 पारियों में 218 छक्के) के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं.
अपनी 186वीं पारी खेल रहे रोहित ने तेंदुलकर (452 पारियों में 195 छक्के) को पीछे छोड़ा. अब उन्हें छक्कों का दोहरा शतक पूरा करने के लिये केवल दो छक्कों की दरकार है जहां अभी तक दुनिया के केवल छह बल्लेबाज पहुंच पाये हैं. यही नहीं रोहित ने वनडे में सातवीं बार 150 या इससे अधिक का स्कोर बनाया और इस तरह से उन्होंने अपने रिकार्ड को मजबूती प्रदान की.
तेंदुलकर और डेविड वार्नर ने पांच-पांच जबकि क्रिस गेल, हाशिम अमला, विराट कोहली और सनथ जयसूर्या ने चार-चार बार 150 या इससे अधिक का स्कोर बनाया. वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्तमान शृंखला में दूसरी बार रोहित ने 150 से अधिक रन बनाये.
उन्होंने गुवाहाटी में पहले वनडे में 152 रन बनाये थे. रोहित से पहले केवल जिम्बाब्वे के हैमिल्टन मास्कादजा ने एक शृंखला में दो बार 150 से अधिक रन बनाये थे. उन्होंने कीनिया के खिलाफ 2009 में यह कारनामा किया था. रोहित की 162 रन की पारी वेस्टइंडीज के खिलाफ किसी भारतीय का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी है. रिकार्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम पर है जिन्होंने 2011 में इंदौर में 219 रन बनाये थे.
रोहित की 162 रन की पारी वर्तमान कैलेंडर वर्ष में किसी भारतीय का वनडे में सर्वाधिक स्कोर है. दिलचस्प बात यह है कि 2013 से लेकर अब तक छह वर्षों में हर वर्ष रोहित के नाम पर ही सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी का रिकार्ड रहा.
रोहित ने 2013 में 209 रन, 2014 में 264 रन, 2015 में 150 रन, 2016 में नाबाद 171 रन और 2017 में नाबाद 208 रन बनाये थे जो इन वर्षों में किसी भारतीय का वनडे में सर्वोच्च स्कोर था. भारत को इस वर्ष अब केवल एक वनडे (वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्तमान शृंखला का आखिरी मैच) खेलना है.