मुंबई : ….जब कोहली ने बताया रायडू को बुद्धिमान बल्लेबाज
मुंबई : अंबाती रायडू ने नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ सोमवार को यहां शतक जमाया, जिसके बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उनकी जम कर तारीफ करते हुए उन्हें ‘बुद्धिमान बल्लेबाज’ करार दिया. भारत ने चौथे वनडे में वेस्टइंडीज को 224 रन से हरा कर रनों के लिहाज से अपनी तीसरी […]
मुंबई : अंबाती रायडू ने नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ सोमवार को यहां शतक जमाया, जिसके बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उनकी जम कर तारीफ करते हुए उन्हें ‘बुद्धिमान बल्लेबाज’ करार दिया. भारत ने चौथे वनडे में वेस्टइंडीज को 224 रन से हरा कर रनों के लिहाज से अपनी तीसरी बड़ी जीत दर्ज की. इस मैच में रोहित और रायडू ने शतक जड़े. कोहली ने मैच के बाद कहा कि रायडू ने मौके का पूरा फायदा उठाया.
हमें 2019 विश्व कप तक उसका समर्थन करने की जरूरत है. वह खेल को अच्छी तरह से समझता है, इसलिए हमें खुशी है कि कोई बुद्धिमान बल्लेबाज नंबर चार पर बल्लेबाजी कर रहा है. पुणे में हार के बाद भारत ने निर्मम रवैया अपनाया और हर विभाग में शानदार प्रदर्शन करके जीत दर्ज की.