IndvsWI 4th ODI: अ‍केले रोहित शर्मा ने हरा दिया वेस्टइंडीज को !

मुंबई : ओपनर रोहित शर्मा की शानदार 162 रनों की पारी और अंबाती रायुडू के शतक की बदौलत भारत ने मेहमान वेस्ट इंडीज टीम को चौथे वनडे में 224 रन के बड़े अंतर से हरा दिया जिसके बाद भारतीय फैंस रोहित शर्मा की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. कुछ फैंस का कहना है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2018 9:20 AM

मुंबई : ओपनर रोहित शर्मा की शानदार 162 रनों की पारी और अंबाती रायुडू के शतक की बदौलत भारत ने मेहमान वेस्ट इंडीज टीम को चौथे वनडे में 224 रन के बड़े अंतर से हरा दिया जिसके बाद भारतीय फैंस रोहित शर्मा की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. कुछ फैंस का कहना है कि अकेले रोहित शर्मा ने वेस्ट इंडीज को धूल चटा दी.

IndvsWI 4th ODI: इस खिलाड़ी ने सुलझाई नंबर चार की पहेली

मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 5 विकेट पर 377 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में मेहमान विंडीज टीम 153 रन पर ऑलआउट हो गयी. यानी मेहमान टीम रोहित शर्मा (162) के बराबर भी स्‍कोर नहीं बना सकी.

INDvsWI : भारत का बदला, वेस्‍टइंडीज को 224 रन से रौंदा

मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि मुंबई मेरा घर है और यहां शतक बनाना मेरे लिए गर्व की बात है.

Next Article

Exit mobile version