धौनी के फिटनेस पर सवाल उठाने वालों को जवाब है BCCI का यह वीडियो, देखें…
मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के परफार्मेंस पर लगातार प्रश्न उठाये जा रहे हैं साथ ही यह सवाल भी लोगों के मन में है कि क्या वे 2019 का विश्वकप खेल पायेंगे? क्या बीसीसीआई उनका चयन 2019 विश्वकप खेलने वाली टीम में करेगी? यह सवाल इसलिए भी लाजिमी हो […]
मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के परफार्मेंस पर लगातार प्रश्न उठाये जा रहे हैं साथ ही यह सवाल भी लोगों के मन में है कि क्या वे 2019 का विश्वकप खेल पायेंगे? क्या बीसीसीआई उनका चयन 2019 विश्वकप खेलने वाली टीम में करेगी? यह सवाल इसलिए भी लाजिमी हो जाता है क्योंकि टी-20 टीम से उन्हें बाहर कर दिया गया है. वेस्टइंडीज और आस्ट्रेलिया के साथ खेले जाने वाले टी-20 सीरीज में महेंद्र सिंह धौनी को जगह नहीं मिली है.
इसमें कोई दो राय नहीं है कि इस साल महेंद्र सिंह धौनी का बल्ला उस तरह से नहीं चला है, जिसकी लिए वे जाने जाते हैं. लेकिन विकेट के पीछे उनका प्रदर्शन आज भी बेजोड़ हैं और कहना ना होगा कि भारत में उनकी बराबरी का कोई विकेटकीपर दूर-दूर तक नजर नहीं आता. इस बात का सबूत उनकी कीपिंग खुद देती है. पिछले दिनों विकेट के पीछे उनका कैच और कल के मैच में स्टंप, दोनों ही उनकी फुर्ती और फिटनेस का सुबूत देते हैं. खुद बीसीसीआई ने तसवीर और वीडियो को शेयर किया है. इसमें कोई दो राय नहीं कि धौनी क्रिकेट में अपना स्वर्णकाल देख चुके हैं लेकिन उनके फिटनेस पर सवाल बेमानी है.
That lightning fast stumping from @msdhoni
Was that out? Jadeja asked. The MS Dhoni smile said it all.
📽️📽️https://t.co/EEw6PxJIaK #INDvWI pic.twitter.com/4tR8NGZBub
— BCCI (@BCCI) October 29, 2018