#2019WorldCup : कोहली एंड कंपनी ने दौरे पर पत्नी का साथ मांगा, ट्रेन पर अलग कोच और ये…
नयी दिल्ली : भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में व्यस्त है. कोहली, रोहित शर्मा और रायुडू के विस्फोटक प्रदर्शन से भारत सीरीज में 2-1 से आगे है. वेस्टइंडीज दौरा के बाद भी भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ कई और सीरीज खेलने हैं. अगले साल 2019 में क्रिकेट के महाकुंभ का […]
नयी दिल्ली : भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में व्यस्त है. कोहली, रोहित शर्मा और रायुडू के विस्फोटक प्रदर्शन से भारत सीरीज में 2-1 से आगे है.
वेस्टइंडीज दौरा के बाद भी भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ कई और सीरीज खेलने हैं. अगले साल 2019 में क्रिकेट के महाकुंभ का आगाज होने वाला है. यानी आईसीसी वर्ल्ड कप की शुरुआत होनी है. वैसे में सभी टीमें अभी से इसकी तैयारी में जुट गये हैं. भारतीय टीम भी वेस्इंडीज दौरा और आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे को वर्ल्ड कप की तैयारी के रूप में देख रहा है. ये दोनों सीरीज यह तय कर देगी कि भारतीय टीम में कौन होगा अंदर और कौन बाहर.
इस बीच हैदराबाद में हुई बैठक में टीम इंडिया ने प्रशासकों की समिति (सीओए) के सामने बड़ी मांग रख दी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टीम इंडिया के खिलाडियों ने सीओए से मांग की है कि आगामी वर्ल्ड कप के दौरान खिलाड़ियों के साथ उनकी पत्नी/गर्लफ्रेंड को भी रहने दिया जाए. बैठक में कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री के अलावा रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद भी मौजूद थे.
पत्नी/गर्लफ्रेंड को साथ रखने की मांग के अलावा टीम इंडिया ने सीओए से मांग की कि टीम को घूमने-फिरने के लिए अलग रिजर्व ट्रेन कोच और खाने के लिए केला दी जाए. इसके अलावा टीम इंडिया ने सीओए से मांग की कि खिलाड़ियों के लिए ऐसे होटल बुक किये जाएं, जहां अलग जिम की व्यवस्था हो.
जब टीम इंडिया की ओर से केले की मांग की गयी तो सीओए के सदस्य हैरान हो गये,लेकिन टीम की ओर से बताया गया कि खिलाड़ियों को नाश्ते में केला जरूर से जरूर मिलना चाहिए. गौरतलब हो कि खिलाड़ियों ने कई मौकों पर मांग की है कि उनके साथ उनकी पत्नियों को भी रहने की इजाजत दी जाए.