Advertisement
भारत-विंडीज अंतिम वनडे आज, धौनी को 10 हजारी बनने के लिए चाहिये एक रन, मैच में बारिश की संभावना
तीन दशक बाद तिरुवनंतपुरम में वनडे, भारत की नजरें सीरीज जीतने पर तिरुवनंतपुरम : भारत गुरुवार को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में एक और घरेलू सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा. यहां लगभग तीन दशक पहले पिछली बार 50 ओवर के अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी की गयी थी और […]
तीन दशक बाद तिरुवनंतपुरम में वनडे, भारत की नजरें सीरीज जीतने पर
तिरुवनंतपुरम : भारत गुरुवार को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में एक और घरेलू सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा.
यहां लगभग तीन दशक पहले पिछली बार 50 ओवर के अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी की गयी थी और उस समय वेस्टइंडीज की टीम काफी मजबूत मानी जाती थी. भारत ने पिछली बार घरेलू वनडे सीरीज 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गंवायी थी और तब से स्वदेश में उसका अजेय अभियान जारी है.
भारत अभी पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है, जिसका एक मैच टाई भी रहा. भारत को हालांकि सीरीज के दौरान वेस्टइंडीज की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा है, जिसमें पुणे में तीसरे वनडे में हार भी शामिल है. भारत दौरे पर यह वेस्टइंडीज की पहली जीत थी.
भारत का रिकॉर्ड खराब
तिरुवनंतपुरम में पिछला वनडे भी भारत और वेस्टइंडीज के बीच ही खेला गया था और तब वेस्टइंडीज ने आसान जीत दर्ज की थी. जेसन होल्डर की टीम उस समय की दिग्गज टीम से प्रेरणा लेकर सीरीज बराबर करना चाहेगी. इंग्लैंड में अगले साल जून में होनेवाले विश्व कप को देखते हुए दोनों टीमें इस सीरीज के जरिये अपना संयोजन तय करने की कोशिश में हैं.
कोहली और रोहित शर्मा बेहतरीन फॉर्म में हैं और सीरीज में क्रमश: तीन और दो शतक जड़ चुके हैं. कप्तान का समर्थन हासिल करने वाले अंबाती रायडू ने भी पिछले मैच में शतकीय पारी खेली थी. बाकी बल्लेबाज हालांकि उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए हैं, जबकि अनुभवी महेंद्र सिंह धौनी को भी बल्ले से खराब फॉर्म का सामना करना पड़ रहा है.
धौनी को बल्ले से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. जसप्रीत बुमराह की वापसी से भारत का गेंदबाजी आक्रमण मजबूत हुआ है और पिछले दोनों मैचों में उन्होंने अपनी उपयोगिता साबित की है. बायें हाथ के युवा तेज गेंदबाज खलील अहमद ने ब्रेबोर्न स्टेडियम में शानदार गेंदबाजी की.
कोहली को भुवनेश्वर कुमार से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जो अब तब उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाये हैं. स्पिनरों ने कैरेबियाई बल्लेबाजों को परेशान किया है. कुलदीप यादव के सामने वेस्टइंडीज के अधिकांश बल्लेबाज जूझते रहे हैं, जबकि युजवेंद्र चहल को पिछले मैच में बाहर करके उनकी जगह रवींद्र जडेजा को मौका दिया गया था.
9999 रन बनाये हैं धौनी
भारत की ओर से वनडे मैचों में धौनी ने 9999 रन बनाये हैं. उनको दस हजारी क्लब में शामिल होने के लिए एक रन चाहिए. ओवरऑल भारत के सबसे सफल विकेटकीपर के खाते में 10173 रन हैं. उन्होंने वनडे में 124 रन एशिया एकादश की ओर से बनाये हैं.
03 शतक
सीरीज में लगा चुके हैं भारतीय कप्तान विराट कोहली. वह पांचवें मैच में अगर शतक लगाने में सफल रहे, तो दो देशों के बीच किसी भी वनडे सीरीज में ऐसा करनेवाले पहले बल्लेबाज बन जायेंगे. अब तक 19 बल्लेबाज दो देशों की सीरीज में तीन-तीन शतक लगा चुके हैं.
टीमें इस प्रकार
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित, शिखर धवन, अंबाती रायडू, रिषभ पंत, महेंद्र सिंह धौनी, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, उमेश यादव, लोकेश राहुल, मनीष पांडे और केदार जाधव.
वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), फैबियान एलेन, सुनील अंबरीश, देवेंद्र बिशू, चंद्रपाल हेमराज, शिमरोन हेटमायर, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, एविन लुईस, एश्ले नर्स, कीमो पॉल, रोवमैन पावेल, केमार रोच और मार्लोन सैमुअल्स.
मैच में बारिश की संभावना
गुरुवार के मैच के दौरान हालांकि बारिश की भविष्यवाणी की गयी है. अगर ऐसा हुआ, तो भी भारत सीरीज जीतने में सफल रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement