क्रिकेटर गंभीर का केजरीवाल सरकार पर तंज, कहा- दिल्ली से ऑक्सीजन भगाया AAP ने
नयी दिल्ली: गैस चैंबर में तब्दील हो चुकी देश की राजधानी दिल्ली को साफ करने के लिए केजरीवाल सरकार ने कमर कस ली है. आज से 44 संयुक्त जांच दल दिल्ली में प्रदूषण के लिए जिम्मेदार लोगों पर डंडा चलाएगी. दिल्ली सरकार ने कहा है कि इन दलों को वायु प्रदूषण फैलाने के जिम्मेदार लोगों […]
नयी दिल्ली: गैस चैंबर में तब्दील हो चुकी देश की राजधानी दिल्ली को साफ करने के लिए केजरीवाल सरकार ने कमर कस ली है. आज से 44 संयुक्त जांच दल दिल्ली में प्रदूषण के लिए जिम्मेदार लोगों पर डंडा चलाएगी. दिल्ली सरकार ने कहा है कि इन दलों को वायु प्रदूषण फैलाने के जिम्मेदार लोगों के लिए दण्डात्मक कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.
“दर्दे दिल, दर्दे जिगर दिल्ली में जगाया AAP ने, पहले तो यहाँ Oxygen था, Oxygen भगाया AAP ने।” @ArvindKejriwal @AamAadmiParty our generations are going up in smoke like your false promises. U had 1 full year to tame dengue &pollution, sadly you couldn’t control either. Wake up!!! pic.twitter.com/xePi5mubO5
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) October 31, 2018
इस खबर के इतर , क्रिकेटर गौतम गंभीर ने प्रदूषण पर दिल्ली की केजरीवाल सरकार तंज कसा है. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि दर्दे दिल, दर्दे जिगर दिल्ली में जगाया AAP ने, पहले तो यहां ऑक्सीजन था, ऑक्सीजन भगाया AAP ने…
आगे गंभीर ने लिखा कि अरविंद केजरीवाल जी हमारी पीढ़ी आपके गलत वादों की वजह से प्रदूषित सांस ले रही है, आपके पास डेंगू और प्रदूषण को खत्म करने के लिए एक साल था, दुखद है कि आप ना नियंत्रित कर पाए ना जाग पाए…