नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम बीफ का सेवन नहीं करेगी. जानकारी के अनुसार ऑस्ट्रेलिया दौरे जाने वाली टीम इंडिया के फूड मेन्यू में बीफ नहीं होगा. बीसीसीआई ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) से इस बात की सिफारिश की है. दौरे से पहले की तैयारियों के लिए बीसीसीआई ने एक टीम बनायी है जिसमें दो सदस्य हैं. यह टीम चाहती है कि बीफ वाले मुद्दे को बीसीसीआई और सीए के बीच एमओयू में भी शामिल किया जाए.
गौतम गंभीर का केजरीवाल सरकार पर तंज, कहा- दिल्ली से ऑक्सीजन भगाया AAP ने
पहले हो चुका है विवाद
यदि आपको याद हो तो अगस्त में टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर गयी थी. इस दौरान बीसीसीआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से टीम के लंच मेन्यू की एक तस्वीर जारी की गयी थी जिसमें ‘ब्रेस्ड बीफ पास्ता’ भी शामिल था. टीम इंडिया के कई फैन्स ट्विटर पर इस मेन्यू को देखकर नाराज हो गये थे और बीसीसीआई को ट्रोल करने लगे थे.
इस क्रिकेटर को लगी बॉल, सिर पकड़कर मैदान में ही गिर पड़ा फिर…
ऐसा होगा दौरा
21 नवंबर से 18 जनवरी तक टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर होगी. इस दौरान टीम इंडिया 3 टी-20, चार टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलेगी.