नयी दिल्ली : टीम इंडिया में हिटमैन के नाम से मशहूर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें और आखिरी वनडे मैच में नाबाद 63 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 4 दर्शनीय छक्के भी लगे. रोहित शर्मा और कोहली की नाबाद 99 रनों की साझेदारी के दम पर भारत ने आखिरी वनडे 9 विकेट से जीतकर पांच मैचों की शृंखला 3-1 से जीत लिया.
बहरहाल रोहित शर्मा ने अपनी पारी के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और ऐसा करने वाले वो दुनिया के इकलौते बल्लेबाज भी बन गये. दरअसल रोहित ने जैसे ही अपनी पारी का दूसरा छक्का जड़ा वनडे में सबसे तेज 200 छक्का लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.
उन्होंने महज 187 पारियों में 200 छक्के जमाये. उन्होंने पाकिस्तान के तूफानी बल्लेबाज शाहिद अफरीदी के सबसे तेज 195 पारियों में 200 छक्कों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. वनडे में अब रोहित के नाम 187 पारियों में 202 छक्के हैं. वनडे में 200 या उससे अधिक छक्का जमाने वाले वो भारत के दूसरे और दुनिया के छठे बल्लेबाज बन गये हैं. रोहित से आगे अब भारत में धौनी हैं, जिन्होंने 281 पारियों में 218 छक्के जमाये हैं. वैसे सबसे अधिक छक्का जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड शाहिद अफरीदी के नाम है. अफरीदी ने 369 पारियों में सबसे अधिक 351 छक्के जमाये हैं. अफरीदी के बाद वेस्टइंडीज टीम के क्रिस गेल का नंबर आता है. गेल ने 279 पारियों में 275 छक्के जमाये हैं.