तिरूवनंतपुरम : भारतीय टीम ने गुरूवार को यहां पांचवें और अंतिम वनडे में वेस्टइंडीज को नौ विकेट से रौंदकर घरेलू सरजमीं पर लगातार छठी शृंखला अपने नाम की. इस जीत के बाद टीम इंडिया ने जमकर मस्ती की जिसका वीडियो वायरल हो चुका है. वीडियो में नजर आ रहा है कि रोहित शर्मा केक काट रहे हैं और उनके पीछे महेंद्र सिंह धौनी मस्ती करने के मूड में दिख रहे हैं. जैसे ही रोहित केक काटते हैं धौनी उनके कानों के सामने गुब्बारा फोड़ देते हैं जिससे रोहित डर जाते हैं. आप भी देखें यह मस्ती भरा वीडियो…
Back at the team hotel after an early wrap and it is time to celebrate.🏆 #TeamIndia #INDvWI pic.twitter.com/qW7mtAoXgq
— BCCI (@BCCI) November 1, 2018