विराट कोहली ने सोशल मीडिया में शेयर किया वीडियो, कुछ मिनट में हुआ वायरल, देखकर कह उठेंगे आप ‘वाह’
नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंस्टाग्राम में अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसे पांच लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस वीडियों में विराट कोहली एक्सरसाइज करते दिख रहे हैं. विराट इस वीडियो में वेट लिफ्टिंग करते नजर आ रहे हैं. विराट ने इस वीडियो के साथ लिखा […]
नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंस्टाग्राम में अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसे पांच लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस वीडियों में विराट कोहली एक्सरसाइज करते दिख रहे हैं. विराट इस वीडियो में वेट लिफ्टिंग करते नजर आ रहे हैं. विराट ने इस वीडियो के साथ लिखा है कि मैं अपने फेवरेट वेट लिफ्टिंग को करने जा रहा हूं, यह फिट रहने का सबसे पसंदीदा तरीका है.
गौरतलब है कि कल ही विराट कोहली ने अपनी टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ वन डे सीरीज 3-1 से जिताया है. कल वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गये मैच में भारत ने आसानी से विपक्षी टीम को शिकस्त दी. अब टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के साथ टी-20 मैच खेलना है, उसके बाद टीम आस्ट्रेलिया के दौरे पर चली जायेगी.