विराट कोहली सुपरस्टार हैं, रख सकते हैं टेस्ट क्रिकेट को जिंदा
कोलकाता : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का मानना है कि विराट कोहली सुपरस्टार है जो टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखने में अग्रणी रहेंगे. इस साल भारतीय कप्तान कोहली ने वनडे क्रिकेट में 10000 रन पूरे किये. स्मिथ ने जगमोहन डालमिया सालाना कांक्लेव में शुक्रवार को कहा कि विश्व क्रिकेट को सुपरस्टार्स की […]
कोलकाता : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का मानना है कि विराट कोहली सुपरस्टार है जो टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखने में अग्रणी रहेंगे. इस साल भारतीय कप्तान कोहली ने वनडे क्रिकेट में 10000 रन पूरे किये.
स्मिथ ने जगमोहन डालमिया सालाना कांक्लेव में शुक्रवार को कहा कि विश्व क्रिकेट को सुपरस्टार्स की जरूरत है. उनका अभाव है. इंग्लैंड में एक या दो हैं. मुझे लगता है कि विराट कोहली सुपरस्टार है. उन्होंने कहा कि उसे टेस्ट क्रिकेट पसंद है और वह अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. वह ऐसे देश में टेस्ट क्रिकेट को प्रासंगिक बनाये हुए हैं जो आईपीएल और टी20 को पसंद करता है. यह बहुत बड़ी बात है.
यहां चर्चा कर दें कि रिकार्डों के नये भारतीय बादशाह विराट कोहली एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 10,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं. उन्होंने इस मामले में उस सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़ा है जिनका बल्ला कभी बल्लेबाजी का प्रत्येक रिकार्ड अपने नाम करने के लिये आतुर रहता था. कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में यह विशिष्ट उपलब्धि हासिल की जिसके लिये उन्हें इस मैच से पहले 81 रन की दरकार थी.