कोलकाता : वेस्टइंडीज को टेस्ट और वनडे में धोने के बाद अब भारतीय टीम की नजर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. भारतीय टीम इसी महीने के अंतिम सप्ताह में ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी जहां पर उसे लंबी सीरीज़ खेलनी है. दिग्गजों की मानें तो भारत इस सीरीज को भी जीत सकता है क्योंकि इस वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने सबसे खराब दौर से गुजर रही है और उनके पास स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गज खेलने के लिए उपलब्ध नहीं हैं.
India vs West Indies T-20 : हिटमैन रोहित शर्मा के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
भारतीय टीम के इस दौरे को लेकर पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि भारत के आस्ट्रेलिया दौरे में जीतने की अच्छी संभावनाएं नजर आ रहीं हैं. हालांकि उनका मानना है कि इसके लिए भारत को खूब पसीना बहाना होगा. अजहरूद्दीन ने शुक्रवार को ईडन गार्डेन्स में कहा कि भारत के आस्ट्रेलिया में जीतने की अच्छी संभावनाएं हैं. भारतीय टीम अच्छी दिख रही है और इसलिए मेरा मानना है कि वह जीत का प्रबल दावेदार है.
INDvsAUS : जानें किस महान तेज गेंदबाज ने कहा- ऑस्ट्रेलिया में जीत का प्रबल दावेदार है भारत
आगे उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलिया में हालांकि जीतना आसान नहीं होगा लेकिन यह भारतीय टीम जीतने की क्षमता रखती है.