9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”हिटमैन” बोले, धौनी की गैरमौजूदगी पंत के लिए अच्छा मौका

कोलकाता : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भरोसा है कि रविवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही टी20 शृंखला में करिश्माई विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धौनी की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत अपने प्रदर्शन से प्रभावित करेंगे. धौनी की बल्लेबाजी फार्म लंबे समय से खराब चल रही है. पंत के पास […]

कोलकाता : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भरोसा है कि रविवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही टी20 शृंखला में करिश्माई विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धौनी की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत अपने प्रदर्शन से प्रभावित करेंगे.

धौनी की बल्लेबाजी फार्म लंबे समय से खराब चल रही है. पंत के पास ऐसे में खेल के इस सबसे छोटे प्रारुप में टीम में जगह पक्की करने का शानदार मौका होगा. सीनियर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक को भी प्रदर्शन में निरंतरता की कमी के बाद भी खुद को साबित करने का एक और मौका मिला है। रोहित ने कहा, धौनी पिछले कई वर्षों से हमारे लिए बहुत बड़े खिलाड़ी रहे हैं.

मैदान में हमें उनकी अनुभव की कमी खलेगी लेकिन ऋषभ और दिनेश के पास अपनी प्रतिभा को दिखाने का शानदार मौका होगा. उन्हें खुद को साबित करने का मौका मिला हैं. भारतीय टीम भले ही टी20 शृंखला में खेल रही हो लेकिन रोहित तीन मैचों की इस शृंखला को विश्व कप की तैयारियों से जोड़कर देख रहे है.

उन्होंने बेंच स्ट्रेंथ को मजबूत करने पर जोर देते हुए कहा, हम विश्व कप में सीमित संसाधनों के साथ नहीं जा सकते. हमारे पास विकल्प होना चाहिए. यह खिलाड़ियों को परखने का शानदार मंच है. भारतीय टीम में क्रुणाल पांड्या और शाहबाज नदीम जैसे दो बायें हाथ के स्पिनरों को चुना गया है जिसमें से झारखंड के नदीम ने विजय हजारे ट्रॉफी में लिस्ट ए क्रिकेट का विश्च रिकार्ड बनाते हुए 10 रन देकर आठ विकेट लिये थे.

इसे भी पढ़ें…

रोहित शर्मा ने अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ा, जड़ दिया फास्‍टेस्‍ट 200 सिक्‍सर

रोहित ने कहा, शाहबाज नदीम पहली बार टीम का हिस्सा बने हैं. क्रुणाल का पहले भी चयन हुआ है लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. टी20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज की टीम को मजबूत माना जाता है और रोहित भी इस बात से वाकिफ है. वेस्टइंडीज ने टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल सहित पिछले चारों मैचों में भारत को हराया है.

भारतीय कप्तान ने कहा, उनकी टीम खतरनाक है। टी20 में उनकी टीम विश्व में सबसे मजबूत टीमों में से एक है. हमने पहले भी ऐसा देखा है. उनके पास इसका ज्यादा अनुभव है। यह ऐसा प्रारूप है जिसका वे सबसे ज्यादा लुत्फ उठाते है और सफल भी रहे है. निसंदेह वे काफी मजबूत प्रतिद्वद्वी होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें