28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रणजी ट्रॉफी : आशीष कुमार के पांच विकेट से झारखंड को पहली पारी में बढ़त

रांची : तेज गेंदबाज आशीष कुमार की शानदार गेंदबाजी से झारखंड की टीम ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच के तीसरे दिन शनिवार को यहां असम को 298 रन पर समेटकर पहली पारी में 46 रन की बढ़त कायम कर ली. झारखंड के लिए आशीष कुमार ने 69 रन देकर पांच विकेट लिये तो […]

रांची : तेज गेंदबाज आशीष कुमार की शानदार गेंदबाजी से झारखंड की टीम ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच के तीसरे दिन शनिवार को यहां असम को 298 रन पर समेटकर पहली पारी में 46 रन की बढ़त कायम कर ली.

झारखंड के लिए आशीष कुमार ने 69 रन देकर पांच विकेट लिये तो वहीं वरूण आरोन, आनंद सिंह, अनुकूल रॉय, सौरव तिवारी और अजय यादव को एक-एक सफलता मिली. दिन का खेल खत्म होने तक झारखंड ने एक विकट पर 44 रन बना लिये जिससे उनकी कुल बढ़त 90 रन की हो गयी.

असम ने इससे पहले दिन की शुरुआत दो विकेट पर 126 रन से की. शुक्रवार के नाबाद बल्लेबाज शिवशंकर राय (70) और गोकुल शर्मा (92) ने तीसरे विकेट के लिए 169 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया था लेकिन 196 रन के स्कोर पर इस सएझेदारी के टूटते ही उनकी पारी लड़खड़ा गयी. कप्तान अमित सिन्हा (51) ने हालांकि पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर स्कोर को 298 तक पहुंचाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें