कोलकाता : वेस्टइंडीज के कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट ने शनिवार को कहा कि रविवार को शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 शृंखला में भारत प्रबल दावेदार होगा, हालांकि आंकड़े दो बार के विश्व टी20 चैम्पियन के पक्ष में हैं.
भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम चार मैचों में जीत नहीं मिली है जिसमें 2016 विश्व टी20 की सेमीफाइनल हार भी शामिल है. वेस्टइंडीज का भारत के खिलाफ जीत का ओवरआल रिकार्ड 5-2 का है.
ब्रेथवेट ने मैच से पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, हमें ऐसा नहीं लगता. भारतीय टीम अपनी सरजमीं पर किसी भी प्रारूप में मजबूत है. विशेषकर आईपीएल के आने के बाद और भारतीय सुपरस्टार जितना टी20 क्रिकेट खेलते हैं, उसे देखते हुए मुझे लगता है कि वे निश्चित रूप से प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेंगे.
उन्होंने कहा, हम वैसे इस प्रारूप में दूसरे नंबर पर कहलाने के आदि नहीं हैं लेकिन इस बार हम इससे इनकार नहीं करेंगे. लेकिन हम इससे शर्म महसूस नहीं कर रहे हैं.