Advertisement
टी-20 में वेस्टइंडीज एक खतरनाक टीम, मध्य क्रम में महेंद्र सिंह धौनी का न होना टीम को खलेगा : रोहित शर्मा
कोलकाता : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज को खतरनाक टी-20 टीम करार देते हुए कहा कि उन्हें हराने के लिए भारत को बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करना होगा.रविवार को इडेन गार्डेंस में वेस्टइंडीज के खिलाफ होनेवाली टी-20 मैच की सीरीज के पहले मैच से पूर्व संवाददाताओं से बातचीत में रोहित ने कहा कि वेस्टइंडीज […]
कोलकाता : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज को खतरनाक टी-20 टीम करार देते हुए कहा कि उन्हें हराने के लिए भारत को बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करना होगा.रविवार को इडेन गार्डेंस में वेस्टइंडीज के खिलाफ होनेवाली टी-20 मैच की सीरीज के पहले मैच से पूर्व संवाददाताओं से बातचीत में रोहित ने कहा कि वेस्टइंडीज के पास अनुभव है और यह एक ऐसा फॉर्मेट है, जिसे वह सर्वाधिक पसंद करते हैं और उन्हें इसमें सफलता भी खूब मिली है.
टी-20 टीम में महेंद्र सिंह धौनी के न रहने के संबंध में रोहित ने कहा कि धौैनी वर्षों से टीम के लिए बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं, मध्य क्रम में उनके अनुभव का न होना टीम को खलेगा, लेकिन ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक के पास बहुत बड़ा मौका है और उन्हें अपने प्रदर्शन से खुद को साबित करना होगा. धौनी के न रहने से दूसरे खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का मौका है. रोहित का कहना था कि अगले वर्ष इंग्लैंड में होने वाले विश्वकप के लिए वह बेंच की क्षमता की जांच कर रहे हैं.
विश्वकप में सीमित श्रोत के साथ टीम नहीं जा सकती. टीम के पास अधिक विकल्प होने चाहिए. सभी खिलाड़ियों को खुद को सिद्ध करने का यह एक अच्छा मौका है. यह जरूरी भी है क्योंकि टीम काफी अधिक मैच खेलती है. साथ ही बेंच की क्षमता को भी देखना होगा. जो खिलाड़ी टीम में आने के लिए दरवाजा खटखटा रहे हैं उनकी भी जांच होनी जरूरी है. शाहबाज नदीम को टीम में पहली बार शामिल किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement