इडेन की पिच पर हो सकती है रनों की बौछार
आनंद कुमार सिंह कोलकाता : भारत और वेस्टइंडीज के बीच रविवार को इडेन गार्डेंस में होनेवाले टी-20 मैच में रनों का अंबार खड़ा हो सकता है. इडेन के पिच क्यूरेटर सुजन मुखर्जी के मुताबिक इडेन की पिच स्पोर्टिंग है. पिच पर हल्की घास है. सुजन मुखर्जी के अनुसार यह पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को […]
आनंद कुमार सिंह
कोलकाता : भारत और वेस्टइंडीज के बीच रविवार को इडेन गार्डेंस में होनेवाले टी-20 मैच में रनों का अंबार खड़ा हो सकता है. इडेन के पिच क्यूरेटर सुजन मुखर्जी के मुताबिक इडेन की पिच स्पोर्टिंग है. पिच पर हल्की घास है. सुजन मुखर्जी के अनुसार यह पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही मदद देगी.
इधर शुक्रवार रात को अचानक हुई बारिश के बाट खेलप्रेमियों की चिंता बढ़ गयी थी हालांकि अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को बारिश की संभावना नहीं है. रात सात बजे से शुरू होने वाले इस मैच में ओस की भी भूमिका हो सकती है. लेकिन ग्राउंड स्टाफ का कहना है कि ओस दोनों ही टीमों को बराबर प्रभावित करेगी. यजुवेंद्र चहल शामिल हैं. भारतीय टीम शनिवार को प्रैक्टिस के लिए दोपहर करीब डेढ़ बजे इडेन पहुंची. रोहित शर्मा ने खासतौर पर कुणाल पांड्या को बैटिंग के लिए नेट में प्रैक्टिस के लिए कहा.
रसेल विमान छूटने के कारण भारत नहीं पहुंच पाये वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल रविवार को भारत के खिलाफ शुरू हो रही टी-20 सीरीज से पहले विमान छूटने के कारण टीम के अभ्यास सत्र में शामिल नहीं हो पाये. रसेल को दुबई से संपर्क उड़ान से आना था.