रणजी ट्रॉफी : असम के साथ झारखंड ने ड्रॉ खेला, इशान का शतक
रांची : कप्तान इशान किशन (120) की शतकीय पारी झारखंड और असम के बीच रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी के ड्रॉ मैच के चौथे दिन रविवार को आकर्षण का केन्द्र रही. पहली पारी में 46 रन की बढ़त हासिल करने वाले झारखंड को तीन अंक मिले जबकि असम को एक अंक से संतोष करना पड़ा. […]
रांची : कप्तान इशान किशन (120) की शतकीय पारी झारखंड और असम के बीच रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी के ड्रॉ मैच के चौथे दिन रविवार को आकर्षण का केन्द्र रही. पहली पारी में 46 रन की बढ़त हासिल करने वाले झारखंड को तीन अंक मिले जबकि असम को एक अंक से संतोष करना पड़ा.
झारखंड ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 44 रन से की. इशान ने सलामी बल्लेबाज नाजिम सिद्दीकी (48) के साथ दूसरे विकेट के लिए 150 रन की साझेदारी की. इशान ने आक्रामक रूख अख्तियार करते हुए 104 गेंद में 13 चौके और चार छक्कों की मदद से 120 रन बनाये.
झारखंड ने 42.5 ओवर में चार विकेट पर 230 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. असम को जीत के लिए दो सत्र में 277 रन बनाने का लक्ष्य मिला लेकिन खेल खत्म होने तक टीम दो विकेट पर 139 रन ही बना सकी. खेल खत्म होते समय शिवशंकर राय 52 और गोकुल 48 रन पर नाबाद थे.