21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

INDvsWI : भारत ने वेस्‍टइंडीज को 5 विकेट से हराया, चमके कार्तिक, पांड्या और कुलदीप

कोलकाता : कुलदीप यादव की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद कम स्कोर वाले मैच में दिनेश कार्तिक की जुझारू पारी से भारत ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की शृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली. कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट (11 रन पर दो […]

कोलकाता : कुलदीप यादव की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद कम स्कोर वाले मैच में दिनेश कार्तिक की जुझारू पारी से भारत ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की शृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली.

कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट (11 रन पर दो विकेट) और तेज गेंदबाज ओशाने थामस (21 रन पर दो विकेट) ने वेस्टइंडीज को मैच में बनाए रखा लेकिन दिनेश कार्तिक (34 गेंद में 31 रन, तीन चौके, एक छक्का) की उपयोगी पारी से भारत 17.5 ओवर में पांच विकेट पर 110 रन बनाकर जीत दर्ज करने में सफल रहा.

कार्तिक ने मनीष पांडे (19) के साथ पांचवें विकेट के लिए 38 जबकि कृणाल पांड्या (नौ गेंद में नाबाद 21, तीन चौके) के साथ छठे विकेट के लिए 27 रन की अटूट साझेदारी की. इससे पहले ईडन गार्डन्स में कुलदीप (13 रन पर तीन विकेट) और पंड्या (15 रन पर एक विकेट) की बलखाती गेंदों के सामने वेस्टइंडीज की टीम आठ विकेट पर 109 रन ही बना सकी जो भारत के खिलाफ उसका न्यूनतम स्कोर है.

खलील अहमद (16 रन पर एक विकेट), जसप्रीत बुमराह (27 रन पर एक विकेट) और उमेश यादव (36 रन पर एक विकेट) ने एक-एक विकेट चटकाया. इससे पहले भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज का न्यूनतम स्कोर सात विकेट पर 129 रन था जो उसने मार्च 2014 में ढाका में बनाया था. वेस्टइंडीज की ओर से सिर्फ फाबियान एलेन (27) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाये.

कीमो पाल 13 गेंद में नाबाद 15 रन बनाकर टीम के दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे. लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत की शुरुआत भी खराब रही और उसने 16 रन तक ही दोनों सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा (06) और शिखर धवन (03) के विकेट गंवा दिये. रोहित ने थामस के पहले ओवर में चौके से खाता खोला लेकिन अंतिम गेंद पर विकेटकीपर दिनेश रामदीन को कैच दे बैठे.

मैदानी अंपायर ने रोहित ने नाटआउट करार दिया जिसके बाद वेस्टइंडीज ने डीआरएस लेने का फैसला किया और तीसरे अंपायर ने फैसला गेंदबाज के पक्ष में सुनाया. थामस ने अपने अगले ओवर में खराब फार्म से जूझ रहे धवन को भी बोल्ड किया. ऋषभ पंत भी सिर्फ एक रन बनाने के बाद कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट की गेंद पर डेरेन ब्रावो के हाथों लपके गये.

भारतीय टीम ने पावर प्ले में तीन विकेट पर 35 रन बनाये. लोकेश राहुल (16) भी इसके बाद ब्रेथवेट की गेंद पर डीप स्क्वायर लेग पर ब्रावो को कैच दे बैठ. दिनेश कार्तिक ने थामस पर छक्के के साथ नौवें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया. उन्होंने कीरोन पोलार्ड का स्वागत तीन चौकों के साथ किया. पांडे ने ब्रेथवेट पर चौका जड़ा लेकिन बायें हाथ के स्पिनर खैरी पियरे की गेंद पर उन्हीं को कैच दे बैठे.

भारत को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 27 रन की दरकार थी. पांड्या ने फाबियन एलेन और पियरे पर चौके जड़े तथा कार्तिक के साथ मिलकर 17वें ओवर में टीम के रनों का सैकड़ा पूरा किया. पांड्या ने कीमो पाल पर चौका और फिर दो रन के साथ भारत को जीत दिलाई और अपने पदार्पण को यादगार बनाया. इससे पहले भारत ने टास जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और गेंदबाजों ने उसे अच्छी शुरुआत दिलाई.

वेस्टइंडीज की टीम पावर प्ले के छह ओवर में तीन विकेट पर 31 रन ही बना सकी. सलामी बल्लेबाज शाई होप (14) ने उमेश के पहले ओवर में दो चौके मारे लेकिन इस तेज गेंदबाज ने अपने अगले ओवर में दिनेश रामदीन (04) को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच करा दिया. शिमरोन हेटमायर (10) ने उमेश पर चौके से खाता खोला लेकिन होप उनके साथ गलतफहमी का शिकार होकर रन आउट हो गये.

हेटमायर भी इसके बाद बुमराह की गेंद को हवा में लहरा गये और कार्तिक ने शार्ट फाइन लेग की ओर दौड़ते हुए आसान कैच लपका. कीरोन पोलार्ड (14) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर रहे पांड्या पर सीधा छक्का जड़ा लेकिन आईपीएल टीम मुंबई इंडियन्स के अपने इस साथी स्पिनर के अगले ओवर में गेंद को लांग आन पर मनीष पांडे के हाथों में खेल गये.

डेरेन ब्रावो भी 10 गेंद में पांच रन बनाने के बाद कुलदीप की गेंद पर लांग आन पर धवन को कैच दे बैठे जिससे वेस्टइंडीज का स्कोर पांच विकेट पर 49 रन हो गया. कुलदीप ने रोवमैन पावेल (04) को विकेट के पीछे कैच कराया और फिर कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट (04) को पगबाधा किया. ब्रेथवेट ने 2016 विश्व टी20 के फाइनल में इसी मैदान पर इंग्लैंड के बेन स्टोक्स पर लगातार चार छक्के जड़कर टीम को खिताब दिलाया था.

एलेन ने इस बीच कुलदीप, उमेश और बुमराह पर चौके जड़े. उमेश की जिस गेंद पर चौका लगा उस पर राहुल ने एलेन का कैच टपकाया. एलेन भी हालांकि इसके बाद खलील की गेंद पर उमेश को कैच दे बैठे.

कीमो पाल ने उमेश पर लगातार दो चौकों के साथ 19वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. इस मैच में भारत की ओर से पांड्या और खलील जबकि वेस्टइंडीज की तरफ से थामस, पियरे और एलेन ने पदार्पण किया.

टीमें :

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), कृणाल पांड्या, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद और उमेश यादव.

वेस्टइंडीज : रोवमैन पावेल, डेरेन ब्रावो, शाई होप, शिमरोन हेटमेयर, दिनेश रामदीन (विकेट कीपर), कीरोन पोलार्ड, कार्लोस ब्रेथवेट (कप्तान), कीमो पॉल, फेबियन एलेन, खारी पियरे और ओशाने थॉमस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें